रागिनी के घर पहुंचे नीरज शेखर

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में रागिनी हत्याकांड के बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 05:33 PM (IST)
रागिनी के घर पहुंचे नीरज शेखर
रागिनी के घर पहुंचे नीरज शेखर

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में रागिनी हत्याकांड के बाद मृतक छात्रा के घर पहुंचने वालों का क्रम जारी है। गुरुवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पीड़ित परिवार के घर बजहां पहुंचे। रागिनी के माता-पिता से मिलकर सांसद ने उनका हाल जाना व शोक संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। नीरज शेखर ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी ¨नदा की जाए कम है। ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को कानून और समाज कभी माफ नहीं कर सकता। एक नेता व बलिया के नागरिक के तौर पर पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। साथ ही परिवार की सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी ली। सांसद ने रागिनी के पिता को आस्वस्त किया कि वह घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्व विधायक व सपा नेता सनातन पांडेय भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। रागिनी के पिता से घटना के संबंध में जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया। कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित के साथ खड़ी है। किसी भी तरह दोषियों को छोड़ा नही जाएगा। इस भीषण हत्याकांड के आरोपियों को दंड देने का काम तो कानून करेगा ही, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ हम भी खड़े रहेंगे। इस दौरान काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।

रागिनी हत्याकांड व गोरखपुर की घटना को लेकर फूंका सीएम का पुतला

रसड़ा (बलिया) : रागिनी हत्याकांड व गोरखपुर अस्पताल में करीब 70 बच्चों की मौत पर मथुरा पीजी कालेज से एक जुलूस निकाल छात्र व युवाओं ने भगत ¨सह तिराहा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया। जुलूस में शामिल युवाओं ने बलिया एसपी का ट्रांसफार्मर कराने तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर कांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर समाज सेवी जावेद अंसारी, छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश भारती, धनंजय कुमार, शिवशंकर विहारी, सुजीत, उपेंद्र, जितेंद्र, नागेंद्र पाल, अभिषेक, हिरामन, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी