आयुक्त ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा तहसील के सुल्तानपुर गांव में खाद्य एवं रसद आयुक्त व जन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 07:22 PM (IST)
आयुक्त ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं
आयुक्त ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा तहसील के सुल्तानपुर गांव में खाद्य एवं रसद आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी अजय चौहान ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए। भारी बारिश व पानी के बीच चौपाल में पहुंचे खाद्य एवं रसद आयुक्त अजय चौहान ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक लाभकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे। इसके लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। आयुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है। ग्रामीण भी रुचि लेकर प्रत्येक योजनाओ के बारे में जानकारी रखें तभी उसका लाभ ले सकते हैं। चौपाल में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। किसी ने पेंशन तो किसी ने आवास की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने विकास कार्यों व बिजली से जुड़ी समस्याओं को भी आयुक्त के समक्ष रखा। उन्होंने एक-एक शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पंचायत सचिव से कहा कि कल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्रों को दिलाना सुनिश्चित करें। चौपाल में डीएम सुरेंद्र विक्रम, सीडीओ संतोष कुमार, एएसपी विजयपाल ¨सह, बीएसए संतोष राय, डीएसटीओ बब्बन मौर्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी