नियुक्ति पत्र पाकर चहक उठे बेरोजगार युवा

रसड़ा तहसील के बर्रेबोझ स्थित कौशल विकास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कामता कुंज में रविवार को आयोजित मेगा रोजगार शिविर में चयनित 66 बेरोजगार युवाओं को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नियुक्ति पत्र पाने के बाद बेराजगार युवाओं का चेहरा चहक उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:19 AM (IST)
नियुक्ति पत्र पाकर चहक उठे बेरोजगार युवा
नियुक्ति पत्र पाकर चहक उठे बेरोजगार युवा

जागरण संवाददाता, बलिया : रसड़ा तहसील के बर्रेबोझ स्थित कौशल विकास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कामता कुंज में रविवार को आयोजित मेगा रोजगार शिविर में चयनित 66 बेरोजगार युवाओं को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नियुक्ति पत्र पाने के बाद बेरोजगार युवाओं का चेहरा चहक उठा। बता दें कि उक्त शिविर में 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया था। इनमें से तकनीकी योग्यता रखने वाले 66 युवकों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।

इसके पूर्व चयनित युवाओं के अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की जांच की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि पूर्ण प्रतियोगिता के दौर में हुनर का विशेष महत्व है। बिना अतिरिक्त योग्यता के कुछ विशेष हासिल नहीं किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति को जमाने से कदमताल करने की आवश्यकता है। आज के समय में हुनर व कुशलता के दम पर ही सफलता की इबारत लिखी जा सकती है। विशेषकर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को डिग्री इकट्ठा करने की बजाय दक्षता व कुशलता विकसित करने पर जोर देने की आवश्यकता है। प्रो. कामेश्वर ने आइटीआइ के छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट शिविर में कहा कि इस क्षेत्र के युवकों में अपार संभावनाएं हैं परंतु उन्हें सही दिशा देने व उनमें तकनीकी कुशलता विकसित करने पर शिक्षण संस्थाओं को जोर देना होगा। उक्त रोजगार शिविर में सुजुकी मोटर्स गुजरात से प्लेसमेंट के लिए आए सौरभ सिंह ने प्रतिवर्ष कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। संस्थान के कार्यकारी प्रबंधक राकेश सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी