ट्रेनों में लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बलिया : मॉडल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों को जहरख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 10:57 PM (IST)
ट्रेनों में लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
ट्रेनों में लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बलिया : मॉडल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक की बहुत दिनों से जीआरपी संग सिविल पुलिस भी तलाश कर रही थी। कारण कि वह ट्रेनों में जहरखुरानी से पहले चित्तू पांडेय चौराहे से स्टेशन के मध्य नोटों की गड्डी फेंक के राह चलते लोगों को अपनाना शिकार बनाने का काम करता था।

जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत कुमार ¨सह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक के यात्री प्रतीक्षालय के पास एक शातिर अपराधी किसी ट्रेन में चढ़ने की फिराक में है जो अक्सर ट्रेनों में लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने का काम करता है। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे तो एक युवक देखकर भागने लगा। इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसके पास से 150 ग्राम अल्पराजोलान नशीला पाउडर भी मिला है। पूछताछ में उसने पहले तो अपना नाम व पता गलत बताया, लेकिन सख्ती के बाद नाम करन डोम निवासी हरिजन बस्ती जगदीशपुर बताया, जो पहले चित्तू पांडेय चौराहे से स्टेशन के मध्य राह चलते लोगों को गड्डी फेंक कर फिर शिकार की तलाश करता था। दोनों किसी राहगीर द्वारा गड्डी उठाने पर फिर उसे पकड़ कर लूटने का काम करते थे। इसकी करतूत से सिविल पुलिस भी परेशान थी। अब यह ट्रेनों में जहरखुरानी का काम करता था। वहीं जीआरपी ने शनिवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर सुशील कुमार निवासी ¨बदौलिया कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी