नगर में 250 केवीए के लगेंगे दो और ट्रांसफार्मर

250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4250 यङ्कन् 2द्बद्यद्य ह्लड्डद्मद्ग ह्ल2श्र द्वश्रह्मद्ग ह्लह्मड्डठ्ठह्यद्घश्रह्मद्वद्गह्मह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:11 AM (IST)
नगर में 250 केवीए के लगेंगे दो और ट्रांसफार्मर
नगर में 250 केवीए के लगेंगे दो और ट्रांसफार्मर

जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : नगर में विद्युत लोड को कम करने एवं लो वोल्टेज से निपटने के लिए दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान का भी चयन कर लिया गया है। अवायां विद्युत उपकेंद्र के जेई अवधेश कुमार ने बताया कि नगर के सहकारी बैंक के समीप एवं हनुमान कोल्ड स्टोर के सामने दो अलग-अलग 250 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर लगेंगे, जहां पहले से ही 400 केवीए का ट्रांसफार्मर संचालित है कितु यहां लोड अधिक है। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके तहत 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को 63 एवं 63 केवीए को 100 केवीए में बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी