संविधान दिवस पर शपथ, कायम रखेंगे बंधुता

जागरण संवाददाता बलिया संविधान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जनपद में विविध आयोजन हुए। इनम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:43 PM (IST)
संविधान दिवस पर शपथ, कायम रखेंगे बंधुता
संविधान दिवस पर शपथ, कायम रखेंगे बंधुता

जागरण संवाददाता, बलिया : संविधान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जनपद में विविध आयोजन हुए। इनमें सरकारी कर्मचारी, अधिकारी से लेकर आमजन की सहभागिता रही। लोगों ने संविधान का सम्मान करते हुए एकता-बंधुता बरकरार रखने की शपथ ली। संविधान की उद्देशिका पढ़कर महिलाओं का सम्मान करने, बंधुता बढ़ाने एवं पर्यावरण के संरक्षण आदि की शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय में एसपी राज करन नय्यर ने पुलिस कर्मियों को संविधान की उद्देशिका पढ़कर सुनाई। भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करने एवं स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई ।

--------------

भाषण प्रतियोगिता व कैच द रेन संगोष्ठी

: संविधान दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक विकास खंड में भाषण प्रतियोगिता व कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया। नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि सीओ सिटी भूषण वर्मा रहे। --------------

जागरूक मतदाता बनने का लिया संकल्प

: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डूहा टोला नवानगर में संविधान दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। प्रेम कमल शर्मा ने अध्यक्षता की। संविधान निर्माता डा. बीआर आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया गया।

-------------

दीवानी न्यायालय में संविधान दिवस

: दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश विकार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। संचालन सिविल जज (सीडी) सर्वेश कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण को संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।

----

बताए मौलिक अधिकार व कर्तव्य

: सिकंदरपुर : श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा.अशोक कुमार ने किया। मुख्य वक्ता डा.अम्बरीश कुमार सिंह ने संविधान निर्माण की कहानी सबको बताई। इस अवसर पर डा.राजेश कुमार, डा.धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डा.कृष्ण कुमार सिंह व डा. विनीत तिवारी मौजूद थे।

----

निकाली संविधान जागरुकता रैली

: नगरा : संविधान दिवस पर श्री नरहेजी महाविद्यालय नरहीं रसड़ा प्रांगण में संकल्प सभा, व्याख्यानमाला के आयोजन के साथ ही जागरुकता रैली निकाली गई। सर्वप्रथम सभागार में आयोजित व्याख्यानमाला में राजनीति वेत्ता रामजी सिंह, विधि विशेषज्ञ बलिराम राय सहित अनेक विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डा.सुशीला सिंह ने संविधान के उद्देश्य को पढ़कर सुनाया। संचालन डा.कृष्णमोहन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा.श्वेता सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी