चोरी की मूर्ति व हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

जासं, पूर (बलिया) : पकड़ी थाना पुलिस ने रविवार की सुबह पहराजपुर पुलिया के पास घेराबंदी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:31 PM (IST)
चोरी की मूर्ति व हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
चोरी की मूर्ति व हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

जासं, पूर (बलिया) : पकड़ी थाना पुलिस ने रविवार की सुबह पहराजपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर चोरी की मूर्ति व हथियार के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो साथी पुलिस को झांसा देकर भागने में सफल हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहराजपुर पुलिया पर बैठे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तमंचा व कारतूस के साथ मैनेजर ¨सह, सुभाष चौहान को एक ठाकुर जी की मूर्ति के साथ पकड़ लिया। वहीं भाग रहा साथी उदयनारायण निवासी गण छिब्बी सोनपुरवा थाना कोतवाली रसड़ा को धर दबोचा। इस गिरोह के छट्ठू ¨सह निवासी छिब्बी व दिलीप राय निवासी नगरा भागने में सफल हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी सुबाष चंद यादव का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों का गड़वार सहित मऊ में भी आपराधिक इतिहास है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। बरामद मूर्ति 22 अगस्त 2015 करनी थाना उभांव राम जानकी मंदिर से चोरी गई मूर्तियों में एक है।

chat bot
आपका साथी