मंगल पांडेय स्मारक की दुर्दशा पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता बलिया नगवां स्थित मंगल पांडेय स्मारक की दुर्दशा पर शनिवार को जिलाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:26 PM (IST)
मंगल पांडेय स्मारक की दुर्दशा पर डीएम  नाराज
मंगल पांडेय स्मारक की दुर्दशा पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता, बलिया : नगवां स्थित मंगल पांडेय स्मारक की दुर्दशा पर शनिवार को जिलाधिकारी एचपी शाही ने गहरा असंतोष जाहिर किया। कहा कि समिति का इस पर ध्यान नहीं देना अत्यंत आपत्तिजनक है। आजादी की लड़ाई के नायक की याद में बना यह स्मारक हमेशा बेहतर हाल में दिखना चाहिए। उन्होंने मंगल पांडेय की मूर्ति की सफाई व पेंटिग कराने को निर्देशित किया। कहा कि स्मारक में जर्जर पड़ी चीजों को भी तत्काल ठीक कराया जाएगा। --राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। मुख्य मार्ग से कालेज तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर होने पर तत्काल लोनिवि एक्सईएन को फोन कर उसे देखने और ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान महाविद्यालय में पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ली। जिलाधिकारी को बताया गया कि बरसात में खेल मैदान में जलजमाव हो जाता है। इस पर उन्होंने सुझाव दिया कि खेल मैदान के एक तरफ तालाब खोदवाया जाए। वहां से निकली मिट्टी का उपयोग इस फील्ड को बराबर करने में करें। वाटर रिचार्ज सिस्टम के लिहाज से भी यह कारगर साबित होगा और जलजमाव की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी। --छात्रा को किया पुरस्कृत महिला महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कॉमर्स तृतीय वर्ष की छात्रा अदिति दुबे से उन्होंने पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली और गणतंत्र दिवस पर आधारित एक छोटा भाषण देने को कहा। छात्रा ने भी महज कम समय में शानदार भाषण की प्रस्तुति दी। इस पर जिलाधिकारी खुश हुए और सभी छात्राओं को कुछ खाने के लिए पांच सौ रुपये पुरस्कार के रूप में दिए। -- ऐतिहासिक कुंए की होगी मरम्मत अमर शहीद मंगल पांडेय की पीढि़यों के बंधुचक में होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी उनके घर पहुंचे। मंगल पांडेय के व्यक्तित्व की चर्चा की। उनकी बहादुरी के किस्से भी सुने। इस दौरान वहां के ऐतिहासिक कुएं की मरम्मत कराने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। सतीश चंद्र कालेज के मैदान में एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिग के दौरान उनकी बहादुरी भरे करतब देख जिलाधिकारी काफी खुश हुए और पूरी टीम को एक हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए।

chat bot
आपका साथी