रेलवे फाटक में आई खराबी, घंटों लगा जाम

चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थित रेलवे फाटक सोमवार की सुबह अप गाजीपुर- कोलकता एक्सप्रेस गुजरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई। इससे फाटक लाक हो गया इसके कारण दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। सिग्नल विभाग के इंजीनियरों के प्रयास के बाद दो घंटे बाद तकनीकी खराबी को दूर किया गया। रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रांसिग सुबह अप गाजीपुर—कोलकता एक्सप्रेस आने की सूचना पर केबिन मैन ने फाटक बंद कर दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:51 PM (IST)
रेलवे फाटक में आई खराबी, घंटों लगा जाम
रेलवे फाटक में आई खराबी, घंटों लगा जाम

जागरण संवाददाता, बलिया: नगर के चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थित रेलवे फाटक सोमवार की सुबह तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुला। इससे पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। रेलवे क्रासिग के दोनों तरफ जाम लग गया। इंजीनियरों के काफी प्रयास के बाद दो घंटे बाद तकनीकी खराबी दूर हो सकी। इसके बाद आवागमन चालू हो गया।

रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रांसिग केबिन मैन को सुबह अप गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के आने की सूचना मिली। इस पर उसने फाटक बंद कर दिया। ट्रेन के गुजरने के बाद जब काफी प्रयास के बाद फाटक नहीं खुला तो केबिन मैन ने तत्काल इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल को दी। देखते ही देखते मौके इंजीनियरों व आरपीएफ के जवान पहुंच गए। आरपीएफ पुलिस ने जाम में फंसे वाहन चालकों को फाटक में तकनीकी खराबी की जानकारी देते हुए दूसरे रास्ते या ओवरब्रिज से निकालने का प्रयास किया। इतने में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

यातायात व सदर कोतवाली पुलिस के काफी प्रयास के बाद वाहनों को रूट बदलकर निकाला गया। इस बीच मालगाड़ी व अन्य गाड़ियों को कासन से किसी तरह से पास करवा गया। इंजीनियरों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद तकनीकी खराबी को दूर किया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया। होली का त्योहार की खरीदारी के लिए लोगों के शहर आने के कारण ज्यादा भीड़ हो गई थी। इसके चलते चौराहों पर जाम लगा जा रहा था।

chat bot
आपका साथी