विदेशी पर्यटकों को देखने लगी भीड़

जमर्नी से काठमांडू के लिए साइकिल से चले फ्रेड एंड कृषटॉप सोमवार को जब बलिया पहुंचे तो सभी लोग उन्हें हैरत भरी निगाहों से देखने लगे। इतनी लंबी यात्रा पर वे वाराण्सी से साईकिल के द्वारा ही बलिया पहुंचे थे। वे इसी रुट से कठमांडू जाने के क्रम में बलिया में काफी देर तक रुके और यहां के लोगों से बात किए। दोनों पर्यटकों को देखने के लिए कुछ ही देर भी भीड़ जमा हो गई। हलांकि उनकी भाषा को भी लोग नहीं समझा पा रहे थे। कुछ लोगों ने अंगेजी में उनसे पूछताछ कर परिचय जाना। कुछ देर रुकने के बाद वे पुन: आगे की यात्रा के लिए निकल गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:50 PM (IST)
विदेशी पर्यटकों को देखने लगी भीड़
विदेशी पर्यटकों को देखने लगी भीड़

जासं, बलिया : जर्मनी से काठमांडू के लिए साइकिल से चले फ्रेड एंड कृषटॉप सोमवार को जब बलिया पहुंचे तो सभी लोग उन्हें हैरत भरी निगाहों से देखने लगे। इतनी लंबी यात्रा पर वे वाराणसी से साइकिल के द्वारा ही बलिया पहुंचे थे। वे इसी रूट से काठमांडू जाने के क्रम में बलिया में काफी देर तक रूके और यहां के लोगों से बात किए। दोनों पर्यटकों को देखने के लिए कुछ ही देर भी भीड़ जमा हो गई। उनकी भाषा को भी लोग नहीं समझा पा रहे थे। कुछ लोगों ने अंग्रेजी में उनसे पूछताछ कर परिचय जाना। कुछ देर रुकने के बाद वे पुन: आगे की यात्रा के लिए निकल गए।

chat bot
आपका साथी