धार्मिक आयोजनों संग हुआ मेला का समापन

जासं, गड़वार (बलिया) : श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में बाबा के निर्वाण दिवस धनतेरस पर चल रहे मेला का समापन विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:16 PM (IST)
धार्मिक आयोजनों संग हुआ मेला का समापन
धार्मिक आयोजनों संग हुआ मेला का समापन

जासं, गड़वार (बलिया) : श्रीजंगली बाबा धाम गड़वार में बाबा के निर्वाण दिवस धनतेरस पर चल रहे मेला का समापन विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हुआ। बाबा के दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। कतारबद्ध महिला पुरुष ने मंदिर में बाबा का पूजन किया। शाम को अपार भीड़ रही। पुजारी सुरेश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, रूपेश उपाध्याय आदि ने पूजन कराया। जगह-जगह कथा व भंडारा आयोजित रहा। मेला में चरखी, छोटे-छोटे तमाशा दिखाने वाले, बर्तन की दुकान व श्रृंगार, जलेबी चाट की दुकान पर भीड़ रही। मेले में वैष्णवी पॉली क्लीनिक द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवा वितरण शिविर लगाया गया था। इसमें डा.अमित कुमार ने सैकड़ों रोगियों को चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवा वितरण किया। मेले के अवसर पर संत उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में महारुद्र यज्ञ आयोजित रहा। उड़िया बाबा सहित अनेक साधु संत, महात्मा मौजूद थे। मेले में शांति व्यवस्था हेतु कई थानों की ़फोर्स रही। थानाध्यक्ष राम ¨सह मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी