नगर को नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की शुरू हुई कवायद

एक हफ्ते की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदलते ही सोमवार को जहां जन जीवन सामान्य हो गया वहीं नगर के बिगड़ते हालात को सुधारने की कवायद भी शुरु हो गई। भारी बारिश की वजह से जल जमाव वाले आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों व स्थानों से पानी निकालने की व्यवस्था शुरु कर दी गई। नगर को बहदाली व नारकीय स्थिति से बाहर निकालने के लिए कई स्थानों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:58 PM (IST)
नगर को नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की शुरू हुई कवायद
नगर को नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की शुरू हुई कवायद

जागरण संवाददाता, बलिया: एक हफ्ते की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदलते ही सोमवार को जहां जन जीवन सामान्य हो गया वहीं नगर के बिगड़ते हालात को सुधारने की कवायद भी शुरू हो गई। भारी बारिश की वजह से जल जमाव वाले आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों व स्थानों से पानी निकालने की व्यवस्था शुरू कर दी गई। नगर को बहदाली व नारकीय स्थिति से बाहर निकालने के लिए दैनिक जागरण पिछले कई दिनों से अभियान चला रहा था। इस दौरान नालानामा शीर्षक से कई सीरिज में नगर के विभिन्न इलाकों में नालों की सफाई की हकीकत पर स्टोरी प्रकाशित की गई।

दैनिक जागरण का यह अभियान रंग लाया और सोमवार को नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हो उठा। नपा प्रशासन की ओर से लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जहां कई स्थानों पर जहां पंपिग सेट लगाए गए वहीं सालों से चोक पड़ी नालियों को साफ करने के लिए जेसीबी भी मैदान में उतार दी गई। इस अभियान का जिम्मा खुद नपा अध्यक्ष अजय कुमार ने संभाला। नालियों के ओवरफ्लो होने से नारकीय हालात का सामना कर रहे नगर के सतनी सराय मोहल्ले के लोगों को राहत देने के लिए जेसीबी लगाई गई। इस दौरान खुद मौजूद रहकर नपा अध्यक्ष ने नालियों को साफ कराया और महीनों से जमा पानी की निकासी की व्यवस्था को देखा।

उधर शहर के एसपी आफिस, पुलिस लाइन, जिला जेल, फायर ब्रिगेड आफिस में बारिश के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए भी तीन जगह पंपिग सेट लगाया गया। इसके अलावा पिछले कई महीनों से भीषण जल जमाव व नरक बनन चुके काजीपुरा मोहल्ले को भी इससे निजाद दिलाने के लिए पंपिग सेट लगाया गया साथ ही पानी निकास के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है। बता दें कि नगर के विभिन्न मोहल्लों की बजबजाती नालियों की स्थिति और इससे उपजे हालात को दर्शाने के लिए दैनिक जागरण ने बकायदा अभियान चला रखा था। इस दौरान साफ-सफाई के अभाव व बदइंतजामी का नमूना भी देखने को मिला। कहीं नपा कर्मचारियों की ना-नूकुर की वजह से हालात बदतर थे तो कहीं वर्षों से सफाई तक नहीं की गई थी।

इधर पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद तो हालात और खराब हो गए। नगर के विभिन्न मोहल्लों में जहां घुटने भर पानी भर गया तो वहीं सैकड़ों मकान में पानी घुसने से लोग परेशान थे। अनवरत हो रही बारिश की वजह से मर्ज लगातार बढ़ता गया। वहीं शहर के बदतर होते हालात के बाद भी नपा अध्यक्ष का आगे न आना लोगों को काफी खलता रहा। इस दौरान आम आदमी से लगायत सभासदों ने सड़क पर उतर कर न सिर्फ नपा चेयरमैन का विरोध किया अपितु सोमवार को नपा कार्यालय में तालाबंदी भी की गई। लोगों के विरोध व नगर के बदतर हालात की चर्चा चहुंओर होने के बाद अचानक मैदान में उतरे नपा अध्यक्ष नए अवतार में नजर आए और नालियों की साफ-सफाई कराते दिखे।

chat bot
आपका साथी