कारोबारी हत्याकांड के आरोपित दारोगा का गांव से कोई नाता नहीं

जागरण संवाददाता बलिया गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपित दारोगा अक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 07:40 PM (IST)
कारोबारी हत्याकांड के आरोपित दारोगा का गांव से कोई नाता नहीं
कारोबारी हत्याकांड के आरोपित दारोगा का गांव से कोई नाता नहीं

जागरण संवाददाता, बलिया : गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपित दारोगा अक्षय मिश्रा का पैतृक गांव नरहीं थाना अंतर्गत कोटमझरिया है। इस हाईप्रोफाइल केस में गोरखपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सीबीआइ ने कोर्ट में चार्जशाीट दाखिल कर अन्य पुलिस कर्मियों समेत उसे आरोपित माना है। घटना के बाद पुलिस टीम ने गांव में भी दबिश दी थी, लेकिन अक्षय हाथ नहीं लग सका था। दरअसल, दारोगा लगभग 20 वर्ष पहले गांव छोड़कर चला गया था। उसका पुश्तैनी मकान भी गिर चुका है। माता-पिता का निधन भी काफी पहले हो चुका है। उसका परिवार बाराबंकी में रहता है। वहां उसने मकान बनवाया है। गांव में आरोपित के भाई अंजनी मिश्रा का परिवार रहता है। वर्षो बाद इस साल अप्रैल में भाई की पत्नी के निधन पर अक्षय गांव आया था। परिवार के सदस्यों के अनुसार अक्षय जबसे गांव छोड़कर गया, यहां किसी से खास नाता-रिश्ता नहीं रखता था। गोरखपुर में हत्याकांड में उसका नाम सामने आने पर गांव के लोग अवाक रह गए। छह अक्टूबर की रात पुलिस ने पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई। हत्याकांड के बाद फरार पुलिस कर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बाद में उसे बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया। अक्टूबर में आरोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह व दारोगा अक्षय मिश्रा को गोरखपुर में ही क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया था। 27 सितंबर की रात कानपुर के कारोबारी मनीष की गोरखपुर के होटल में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर गांव के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी