स्वास्थ्य शिविर में 175 लोगों का परीक्षण

फेफना (बलिया) केशरी शिक्षण-प्रशिक्षण सेवा संस्थान फेफना के तत्वावधान में रविवार को फेफना राजभर बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 175 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। इसमें सबसे अधिक मरीज चर्म रोग एवं घुटना दर्द से संबंधित रहे। इसके पूर्व संस्था के सदस्यों ने राजभर बस्ती के समीप जमा कूड़े की न सिर्फ साफ-सफाई की बल्कि ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:49 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 175 लोगों का परीक्षण
स्वास्थ्य शिविर में 175 लोगों का परीक्षण

फेफना (बलिया) : केशरी शिक्षण-प्रशिक्षण सेवा संस्थान फेफना के तत्वावधान में रविवार को फेफना राजभर बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 175 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। इसमें सबसे अधिक मरीज चर्म रोग एवं घुटना दर्द से संबंधित रहे। इसके पूर्व संस्था के सदस्यों ने राजभर बस्ती के समीप जमा कूड़े की न सिर्फ साफ-सफाई की, बल्कि ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरूआत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात टीडी कालेज के पुस्तकालय मंत्री दीपू कुमार गुप्त को संस्थान के प्रबंधक/सचिव केशव प्रसाद गुप्ता ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। स्वास्थ्य शिविर में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ रही। सुबह से ही लोग शिविर में पहुंचने लगे और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

चिकित्सकों की टीम में डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव, डॉ. फूलेन्द्र नाथ सिंह, एएनएम प्रीति गुप्ता, पिकी यादव, आशा बहू गुड्डी देवी, उर्मिला देवी, आशा संगिनी मीरा शामिल रही। इस मौके पर नवीन कुमार गुप्त, अशोक भारती, रमेश उर्फ खूटी, श्याम बिहारी, शंभूनाथ मौर्य, सतीश उर्फ गुड्डू बाबा, संतोष शर्मा, जीवन शर्मा आदि तत्परता से लोगों के सहयोग में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी