अचलगढ़ गोलीकांड के बाद गांव में तनाव, फोर्स तैनात

ञ्जद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग ड्डद्घह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग न्ष्द्धड्डद्यद्दड्डह्मद्ध द्घद्बह्मद्बठ्ठद्द द्घश्रह्मष्द्ग स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्गस्त्रञ्जद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग ड्डद्घह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग न्ष्द्धड्डद्यद्दड्डह्मद्ध द्घद्बह्मद्बठ्ठद्द द्घश्रह्मष्द्ग स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्गस्त्रञ्जद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग ड्डद्घह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग न्ष्द्धड्डद्यद्दड्डह्मद्ध द्घद्बह्मद्बठ्ठद्द द्घश्रह्मष्द्ग स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्गस्त्रञ्जद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग ड्डद्घह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग न्ष्द्धड्डद्यद्दड्डह्मद्ध द्घद्बह्मद्बठ्ठद्द द्घश्रह्मष्द्ग स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्गस्त्रञ्जद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग ड्डद्घह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग न्ष्द्धड्डद्यद्दड्डह्मद्ध द्घद्बह्मद्बठ्ठद्द द्घश्रह्मष्द्ग स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 05:19 PM (IST)
अचलगढ़ गोलीकांड के बाद गांव में तनाव, फोर्स तैनात
अचलगढ़ गोलीकांड के बाद गांव में तनाव, फोर्स तैनात

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया): थाना क्षेत्र के अचलगढ गांव के जुठी तिवारी के टोला में गोलीकांड के बाद तनाव बना हुआ है। इसको लेकर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपित उमाशंकर राम व उनके बेटे अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दूसरे दिन भी दो आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया था।

श्रीप्रकाश तिवारी घर के बगल में अपनी जमीन में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। इस बात को लेकर पड़ोसी उमाशंकर राम के परिवार के लोग विरोध करने लगे। गुरुवार की सुबह श्रीप्रकाश तिवारी स्नान करके घर के अंदर जा रहे थे। इसी बीच उमाशंकर राम अपने पुत्र विदिनेश व अन्य के साथ पहुंच कर श्रीप्रकाश तिवारी से उलझ गए। देखते ही देखते गोली चल गई। इसमें श्रीप्रकाश तिवारी के सीने में गोली जा लगी। घटना के बाद उमाशंकर राम के पक्ष के लोग फरार हो गए। इधर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर ले जाया गया। इनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घायल श्रीप्रकाश तिवारी के भाई सुभाष तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने उमा शंकर राम, कृष्ण कुमार, विदनेश व अशोक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अचलगढ ढाला से उमाशंकर राम व उनके बेटे अशोक को गिरफ्तार कर लिया। अभी भी दो आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। सीओ बैरिया अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी विदनेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। गांव में शान्ति कायम रखने के लिए मौके पर एक एसआई व दो पुलिस सिपाही तैनात कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी