ट्रक मालिकों ने खींचा संगठन का खाका

जनपद के ट्रक मालिकों की बैठक बहेरी स्थित कृष्णा टाकिज प्रांगण में रविवार को हुई। इसमें ट्रक संचालकों का एसोसिएशन बनाने पर विचार किया गया। उपस्थित ट्रक मालिकों ने जिले में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए संगठित होना जरुरी बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:09 PM (IST)
ट्रक मालिकों ने खींचा संगठन का खाका
ट्रक मालिकों ने खींचा संगठन का खाका

जासं, बलिया। जनपद के ट्रक मालिकों की बैठक बहेरी स्थित कृष्णा टाकिज प्रांगण में रविवार को हुई। इसमें ट्रक संचालकों का एसोसिएशन बनाने पर विचार किया गया। ट्रक मालिकों ने जिले में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए संगठित होना जरुरी बताया। आरोप था कि संगठित न होने के कारण ट्रक संचालकों का शोषण किया जाता है। कभी परमिट के नाम पर दोहन किया जाता है तो कभी ओवरलोड का बहाना बनाकर आर्थिक क्षति पहुंचाई जाती है। इसके चलते ट्रक संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वाहन संचालन में पुलिस प्रशासन के अनावश्यक हस्तक्षेप को रोकने तथा बाहरी वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध लगाने की बात भी ट्रक मालिकों ने उठाई। इस मौके पर अजय कुमार ¨सह, राहुल राय, इंद्रपाल ¨सह, अंशु ¨सह, दिनेश राय, फिरोज खां, वसंत पाठक, बब्लू ¨सह, चुन्नू ¨सह, प्रमोद ¨सह, अनूप ¨सह, बदरे आलम, पप्पू यादव, सुरेन्द्र बघेल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी