तहसीलदार बांसडीह ने सीआरओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

ञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्रञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्रञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्रञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्रञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्रञ्जद्गद्धह्यद्बद्यस्त्रड्डह्म क्चड्डठ्ठह्यस्त्रद्बद्ध द्बद्वश्चश्रह्यद्गस्त्र ड्डढ्डह्वह्यद्ग श्रठ्ठ ष्टक्त्रह्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 07:09 PM (IST)
तहसीलदार बांसडीह ने सीआरओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप
तहसीलदार बांसडीह ने सीआरओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

जागरण संवाददाता, बलिया: मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल के खिलाफ तहसीलदार बाँसडीह गुलाब चंद्रा ने पिटने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में बुधवार को तहरीर दी। मामले की जानकारी होते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। रात में ही कोतवाली में करीब आधा दर्जन वरिष्ठ पीसीएस अफसर जुट गए। हालांकि आला अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे रहे, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच जाने के बाद इतनी आसानी से सुलझता नहीं दिख रहा है।

तहरीर के माध्यम से तहसीलदार ने बताया कि 29 दिसंबर को सीआरओ का फोन आया और उन्होंने कहा कि तुम्हारे तहसील से कुछ नहीं मिल रहा है। उन्होंने तुरन्त आवास पर बुलाया, लेकिन अग्निकांड पीड़ितों को कंबल वितरण करने के कारण नहीं जा पाया। तब उन्होंने कहा कि तीन दिन इंतजार करूंगा, तत्काल मिलो। नगर पंचायत सहतवार में निर्वाचन अधिकारी होने के कारण बांसडीह से बुधवार को लगभग 12:30 बजे बलिया गया था। कलेक्ट्रेट में जैसे पहुंचा, खुद को सीआरओ का एक व्यक्ति ने मुझे सीआरओ के आवास पर तुरंत जाने का संदेश दिया। दोपहर डेढ़ बजे उनके आवास पर पहुंचा तो फिर उन्होंने फिर यही कहा कि तुम और तुम्हारा एसडीएम मुझे कुछ नहीं दे रहे हैं। तहसीलदार ने ने बताया कि इस पर मैंने कहा, यह क्या कह रहे हैं सर। इतने पर वह भड़क गए और मुझे गाली देते हुए जाति शब्द सूचक का भी प्रयोग किए। तहसीलदार ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। शासन स्तर तक बात करेंगे जिलाधिकारी: तहसीलदार

तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि घटना के बाद बुधवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली पहुंचे और वहां तहरीर दी। मौके पर कोतवाल नहीं मिले तो दीवान को ही तहरीर देकर चले आए। गुरुवार की शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं होने के सवाल पर तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी। कहा कि मामले की जानकारी मैंने जिलाधिकारी को भी दे दी है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ी तो शासन स्तर तक बात करूंगा। --------------वर्जन------------

तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा ने सीआरओ द्वारा दु‌र्व्यवहार की शिकायत की गई है। इस संदर्भ में सीआरओ से भी जानकारी लगी गई है। मामले में दोनों लोगों को संयम बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने दायरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

-श्रीहरिप्रताप शाही, जिलाधिकारी, बलिया।

chat bot
आपका साथी