टैक्स बार के पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ

नगर के टीडी कॉलेज चौराहा स्थित एक निजी होटल में टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी संजय कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 12:08 AM (IST)
टैक्स बार के पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ
टैक्स बार के पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ

जागरण संवाददाता, बलिया : नगर के टीडी कॉलेज चौराहा स्थित एक निजी होटल में टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी संजय कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश ने महामंत्री उमेश प्रताप को, तथा वस्तु एवं सेवा कर के ऑफर कमिश्नर रविद्र प्रसाद ने उपाध्यक्ष राजेश्वर गिरि विवेक कुमार ने कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू जी तथा चंद्र प्रकाश ने सचिव संजय कुमार गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अंत में अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में दीनानाथ गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, नीरज कुमार उर्फ सोनू प्रवीण पांडेय एवं गणेश चौरसिया प्रमुख रहे। इस मौके पर आयकर अधिकारी संजय कुमार ने टैक्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहां की व्यापारी हितों की रक्षा करने के लिए टैक्स बार शुरू से कार्य करता रहा है। इस मौके पर सरदार बलजीत सिंह, रोटरी क्लब के अजीत कुमार, अमिताभ श्रीवास्तव, बीसीडी एक आनंद सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार तथा दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री, सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष प्रियंक सिंह, व्यापारी नेता अरविद गांधी, रजनीकांत सिंह, अरुण गुप्ता, संजीव कुमार, धनंजय सिंह, मदनजी वर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में पूर्व आयकर निरीक्षक अनुग्रह नारायण सिंह ने सभी बार के सदस्यों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी