कृषि कानून के विरोध में सपा नेताओं ने रखा उपवास

जागरण संवाददाता नरहीं (बलिया) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 06:23 PM (IST)
कृषि कानून के विरोध में सपा नेताओं ने रखा उपवास
कृषि कानून के विरोध में सपा नेताओं ने रखा उपवास

जागरण संवाददाता, नरहीं (बलिया) : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के मूर्ति के पास भरौली गोलंबर पर फेफना विधानसभा क्षेत्र के सपा नेताओं द्वारा एक दिवसीय उपवास किया गया तथा संकल्प लिया गया कि इस कानून का विरोध अंत तक किया जाएगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सपा नेता वंशीधर यादव ने कहा कि यह उपवास अन्नदाताओं के समर्थन में किया गया है। इस कानून का विरोध अंतिम क्षण तक किया जाएगा। जब तक कानून वापस नहीं हो जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। यह सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है। यही नहीं आंदोलन करने वाले किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है तथा धरना प्रदर्शन से रोका जा रहा है।

लोकतंत्र की हत्या करने पर यह सरकार तुली हुई है। इस मौके पर कुबेर नाथ तिवारी, दिनेश कुमार यादव, जयपाल यादव, रवि पटेल, तेज बहादुर, धर्मेंद्र, अंगद, जेपी साहनी, जावेद अंसारी, सुधीर बिद, भृगुनाथ यादव, धीरज कश्यप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी