स्वास्थ्य पैकेज--ग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल

ग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पतालग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पतालग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पतालग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पतालग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 05:59 PM (IST)
स्वास्थ्य पैकेज--ग्रामीण इलाकों  में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल
स्वास्थ्य पैकेज--ग्रामीण इलाकों में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल

उपेक्षा

----

-सोनाडीह न्यू पीएचसी से गायब रहते चिकित्सक व फार्मासिस्ट

-लाख दावों के बावजूद नहीं हो रहा सुधार, बढ़ी परेशानी जागरण संवाददाता, बिल्थरा रोड (बलिया) : योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। सोनाडीह न्यू पीएचसी पर भी चिकित्सक व फार्मासिस्ट ड्यूटी से गायब ही रह रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह आठ बजे से मरीज यहां आ जाते हैं कितु सुदूर गांव में अस्पताल होने के कारण डाक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी 11 बजे से पहले कभी पहुंचते ही नहीं। कई दिन चिकित्सक आते ही नहीं और वार्ड ब्वाय व फार्मासिस्ट के भरोसे ही अस्पताल में मरीजों का चेकअप होता है। कहने को तो यहां चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एएनएम, वार्डब्वाय व स्टाफ नर्स समेत करीब सात स्टाफ तैनात हैं जबकि यहां मौजूदगी महज दो से तीन की हो पाती है। उपस्थिति रजिस्टर में सभी एक-दूसरे की हाजिरी जरुर लगा देते हैं।

chat bot
आपका साथी