सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जवानों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता बलिया जिले में 22 से 28 जुलाई तक प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह पुलिस विभाग की त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:33 PM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जवानों ने ली शपथ
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जवानों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में 22 से 28 जुलाई तक प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह पुलिस विभाग की तरफ से मनाया जाएगा। इसका मकसद सड़क हादसों में कमी लाना है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रिक्रूट जवानों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कहा कि थोड़ी सी सतर्कता से हम सभी हादसों से बच सकते हैं। बाइक सवारों को हर हाल में हेलमेट लगाना चाहिए। यह हम सभी का सुरक्षा कवच है। बताया कि इस अभियान में आटो, ई रिक्शा, बस, टैक्सी चालकों की बैठक कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग और नशे में वाहन चलाना व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीओ सिटी विक्रमाजीत सिंह, सीओ सदर जगवीर सिंह चौहान, यातायात प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, टीएसआई अबुसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी