ट्रक से टकराई स्कार्पियो, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : नगरा-रसड़ा मुख्यमार्ग पर सिसवार चट्टी के समीप गुरुवार को पूर्वांह 11

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:53 PM (IST)
ट्रक से टकराई स्कार्पियो, आधा दर्जन घायल
ट्रक से टकराई स्कार्पियो, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : नगरा-रसड़ा मुख्यमार्ग पर सिसवार चट्टी के समीप गुरुवार को पूर्वांह 11 बजे स्कार्पियो व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया।

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद निवासी दुर्गेश पाण्डेय (30) अपनी पत्नी अनुपम (28), पुत्री खुशी (12), पुत्र रुद्र (7), देव (3) व बड़े पिता मुक्तेश्वर पाण्डेय को लेकर अपनी ससुराल नगरा बाजार आए हुए थे। यहां से किराए की स्कार्पियो से अपने घर मोहम्मदाबाद जा रहे थे। इसी बीच सिसवार के पास रसड़ा की तरफ से नगरा की तरफ आ रहे ट्रक से स्कार्पियो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल महिला अनुपम नगरा के पत्रकार बसंत पाण्डेय की पुत्री हैं। इसकी खबर पाते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए।

सड़क हादसों में घायल तीन युवकों की मौत

जासं, बलिया : जनपद के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में घायल तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे इनके परिवार में कोहराम मच गया। रसड़ा: रसड़ा-बलिया मार्ग के रेखहां गांव के समीप बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार जितेंद्र यादव (20) पुत्र रामसुमेर यादव ग्राम मन्नोपुर थाना फेफना तथा विनोद यादव (19) पुत्र रामायन यादव ग्राम रायपुर थाना हल्दी की रसड़ा से वाराणसी ले जाते समय रास्ते मौत में हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार को लगभग एक बजे दिन में हुई। दोनों बाइक सवार रसड़ा से बलिया की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही स्कार्पियो बाइक में टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसी थी। दोनों बाइक सवार युवकों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। रेवती: थाना क्षेत्र के खरिका ग्रामसभा के कोलेन पाण्डेय के टोला गांव निवासी बिजली संविदा कर्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मनजीत शर्मा (30) पुत्र बैजनाथ शर्मा विद्युत केंद्र बैरिया मे संविदा पर कार्यरत था। 19 जून की शाम को बैरिया फीडर पर लाइन की मरम्मत कर वह अपने एक सहयोगी अनिक तिवारी के साथ गांव कोलेन पांडेय के टोला आ रहा था। इसी बीच रेवती-बैरिया मार्ग पर चकिया मोड़ के पास बाइक सामने बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। इसमें मनजीत शर्मा व अनिक तिवारी घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल इलाज चल रहा था। मनजीत कि स्थिति गंभीर होने पर उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। 20 जून की रात को इलाज के दौरान मनजीत की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी