सात गांवों को मिलेगा आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल

स्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्मस्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्मस्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्मस्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्मस्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्मस्द्ग1द्गठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्डह्मह्यद्गठ्ठद्बष् द्घह्मद्गद्ग श्चह्वह्मद्ग स्त्रह्मद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 2ड्डह्लद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 04:56 PM (IST)
सात गांवों को मिलेगा आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल
सात गांवों को मिलेगा आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : निर्मल नीर योजना में चयनित गांवों का प्रोजेक्ट सरकार ने कुछ समय पूर्व निरस्त किया था। यह फैसला सरकार ने तत्कालीन अधिशासी अभियंता के पत्र पर लिया था कितु एक बार फिर सात गांवों को जल जीवन मिशन में सरकार ने शामिल कर लिया है। इस योजना के तहत उक्त गांवों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक बनाकर पेयजल की आपूर्ति करने की कवायद तेज हो गई है।

निर्मल नीर योजना में चयनित बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा, भोजापुर, गोन्हिया छपरा, रामपुर कोड़रहा, सोनकी भाट, मझौवां, बघौंच सहित जनपद की कुल 18 परियोजनाएं स्वीकृत की गई थीं कितु जल निगम के तत्कालीन अधिशासी अभियंता कायम हुसैन द्वारा शासन को पत्र लिखकर इन गांवों में ओवरहेड टैंक का निर्माण गैर जरूरी बता दिया गया था। इसके बाद विश्व बैंक ने इस योजना से अपना पैसा वापस ले लिया।

इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने आर्सेनिक से पीड़ित इन गांवों की व्यथा को मौखिक व लिखित रूप से जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही के समक्ष रखा। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर जनहित में निर्मल नीर योजना के तहत चयनित गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आवश्यक बताया। इसके बाद जल निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक बनवाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इस फैसले की पुष्टि जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविद कुमार ने भी की है।

chat bot
आपका साथी