आत्मविश्वास से लबरेज महिला मतदान कार्मिकों ने संभाली कमान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर व तिखमपुर स्थित कृषि मंडी से पोलिग पार्टियां अपने गंतब्य को रवाना हुई। इस दौरान कलेक्ट्रेट कम्पाउंड से ईवीएम के लेकर अपने सहकर्मियों के साथ पोलिग बूथ की ओर पूरे रवाना होती आत्मविश्वास से लबरेज महिला मतदानकर्मी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 10:58 PM (IST)
आत्मविश्वास से लबरेज महिला मतदान कार्मिकों ने संभाली कमान
आत्मविश्वास से लबरेज महिला मतदान कार्मिकों ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता, बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर व तीखमपुर स्थित कृषि मंडी से पोलिग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना हुई। इस दौरान कलेक्ट्रेट कंपाउंड से ईवीएम के लेकर अपने सहकर्मियों के साथ पोलिग बूथ की ओर पूरे रवाना होती आत्मविश्वास से लबरेज महिला मतदानकर्मी। इस बार मतदान में भारी संख्या में महिलाओं को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। गोद में बच्चा व हाथ में ईवीएम मशीन लिए अपने मतदान बूथ की ओर रवाना होती महिला कर्मचारी ने कर्तव्य और अधिकार का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।

मतदान के मद्देनजर शनिवार को पोलिग पार्टियों की रवानगी को देखते हुए आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति के कारण व्यवस्था चरमराती दिखी। कलेक्ट्रेट कंपाउंड में मतदान कर्मचारियों के पीने के पानी लिए हैंड पाइप और आरओ लगाए गए थे लेकिन कर्मचारियों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक आरओ प्लांट पर कर्मचारियों की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओें को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार आयोग एक घंटे का अतिरिक्त समय दे रहा है। आयोग के निर्देशानुसार इस बार मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा। भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए आयोग का निर्णय कितना कारगर साबित होता है यह तो वोटिग प्रतिशत से पता चलेगा लेकिन आयोग के इस कदम से मतदाताओं को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी