ग्रामीणों की शिकायत पर टघरौली पहुंचे एसडीएम व डीएसओ

स्ष्ठरू ड्डठ्ठस्त्र ष्ठस्ह्र ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र ञ्जद्गद्दद्धह्मड्डह्वद्यद्ब श्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्मह्यस्ष्ठरू ड्डठ्ठस्त्र ष्ठस्ह्र ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र ञ्जद्गद्दद्धह्मड्डह्वद्यद्ब श्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्मह्यस्ष्ठरू ड्डठ्ठस्त्र ष्ठस्ह्र ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र ञ्जद्गद्दद्धह्मड्डह्वद्यद्ब श्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्मह्यस्ष्ठरू ड्डठ्ठस्त्र ष्ठस्ह्र ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र ञ्जद्गद्दद्धह्मड्डह्वद्यद्ब श्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्मह्यस्ष्ठरू ड्डठ्ठस्त्र ष्ठस्ह्र ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र ञ्जद्गद्दद्धह्मड्डह्वद्यद्ब श्रठ्ठ ष्श्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल श्रद्घ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 05:33 PM (IST)
ग्रामीणों की शिकायत पर टघरौली पहुंचे एसडीएम व डीएसओ
ग्रामीणों की शिकायत पर टघरौली पहुंचे एसडीएम व डीएसओ

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया): राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल कृष्ण पांडेय टघरौली गांव में कोटे की दुकान पर गुरुवार की सुबह अचानक जा धमके। ग्रामीणों की शिकायत थी कि राशन दुकानदार तय मानक से अधिक पैसे लिए जा रहे है। इसे लेकर मौके पर पंहुचे डीएसओ के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक राशन ले रहे ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए और वितरण के सापेक्ष कोटेदार से पूछताछ की गई।

टघरौली गांव के ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ राशन वितरण में बरती जा रही। धांधली को लेकर अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे थे। शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय कार्ड धारकों व जाबकार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण की जांच के लिए निकले एसडीएम से जब टघरौली के ग्रामीणों ने शिकायत की तो अचानक से एसडीएम दल बल के साथ मौके पर जांच के लिए पंहुच गए। इस दौरान एसडीएम ने काफी सख्ती से वितरण मानकों को लागू करने की हिदायत देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में वितरण में धांधली को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जो भी ग्रामीण किसी अन्य दुकान से राशन लेना चाहता है तो वह स्वेच्छा से ले सकते है। ऐसे में यदि गांव के कोटेदार द्वारा राशन देने से मना किया जा रहा हो तो उन्हें तत्काल इसकी सूचना दी जाए। नरेगा मजदूरों में दर्ज मिले प्रधान प्रतिनिधि

टघरौली गांव में जाबकार्ड धारकों को राशन देने की हो रही जांच के दौरान कोटेदार ने एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के सामने खुलासा हुआ कि गांव की महिला प्रधान के प्रतिनिधि व प्रधान के ससुर भी जाबकार्ड धारक है। उनका मस्टररोल बनाकर भुगतान भी किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि को चेताया कि यदि इसमें किसी तरह की धांधली मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई कर दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि कोटेदार की शिकायत के सापेक्ष ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी