न्याय पर एसडीएम और अधिवक्ताओं की जिद भारी

सातवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा तहसील बार एसोसिएशन बैरिया इकाई का क्रमिक अनशन। क्रमिक अनशन के दौरान अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता डटे हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 07:07 PM (IST)
न्याय पर एसडीएम और अधिवक्ताओं की जिद भारी
न्याय पर एसडीएम और अधिवक्ताओं की जिद भारी

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सातवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा तहसील बार एसोसिएशन बैरिया इकाई का क्रमिक अनशन। क्रमिक अनशन के दौरान अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता डटे हुए है। बैरिया के क्रमिक अनशन चलते पूरे जनपद के राजस्व न्यायालयों का कामकाज ठप है, क्योंकि जनपद भर के राजस्व न्यायालयों के अधिवक्ता बैरिया के अधिवक्ताओं के समर्थन में उतर आए हैं। इससे लोगों को घोर असुविधा हो रही है।

बैरिया तहसील बार एसोसिएशन ने एक स्वर में कहा है कि जब तक उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का स्थानांतरण बैरिया से अन्यत्र नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन में अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर, वसंत कुमार पांडेय, देवेंद्र मिश्र, शिवजी सिंह, रमेश सिंह, रामनिवास सिंह, मिथिलेश पांडेय, अशोक कुमार तिवारी, चंद्रशेखर यादव, गौरीशंकर पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू तिवारी, विनय कुमार सिंह, बब्लू भारती, श्यामबिहारी उपाध्याय, ददन यादव, अरुण श्रीवास्तव, कृष्णानंद सिंह, योगेंद्र पांडेय, संजय सिंह, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी