फार्मासिस्ट के सहारे सरायभारती पीएचसी

जासं रसड़ा (बलिया) लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन विभागीय उदासीनता से लोगों को इसका लाभ बहुत कम मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 05:52 PM (IST)
फार्मासिस्ट के सहारे सरायभारती पीएचसी
फार्मासिस्ट के सहारे सरायभारती पीएचसी

जासं, रसड़ा (बलिया) : लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन विभागीय उदासीनता से लोगों को इसका लाभ बहुत कम मिल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवारी का है, जहां पर दवा तो दवा चिकित्सक की भी तैनाती नहीं की गई है। एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गई तो वह भी बहुत कम ही नजर आते हैं। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को दवा व चिकित्सक के अभाव में बिना इलाज ही बैरंग वापस लौट जाना पड़ता है। बताते चलें कि सरायभारती एक बड़ी जनसंख्या वाला गांव है। अक्सर यहां मरीज इलाज हेतु आते हैं कितु विभागीय उदासीनता के चलते समुचित उपचार नहीं होने से लोगों का इस अस्पताल से मोहभंग होता जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवाओं सहित चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है ताकि अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

chat bot
आपका साथी