बांसडीह क्रांति दिवस पर सेनानियों को नमन

बांसडीह क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक स्तम्भ पर ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह सहित ग्राम प्रधान व अन्य लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। तत्पश्चात ब्लाक परिसर स्थित ड्वाकरा हाल में गोष्ठी आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के योगदान व संघर्षों को याद कर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:19 AM (IST)
बांसडीह क्रांति दिवस पर सेनानियों को नमन
बांसडीह क्रांति दिवस पर सेनानियों को नमन

जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया) : बांसडीह क्रांति दिवस पर शनिवार को शहीद स्मारक स्तंभ पर ब्लाक प्रमुख सहित ग्राम प्रधान व अन्य लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। तत्पश्चात ब्लाक परिसर स्थित ड्वाकरा हाल में गोष्ठी आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के योगदान व संघर्षो को याद कर श्रद्धांजलि दी।

ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बांसडीह के सात वीर सपूतों के संघर्षों के बल पर ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। बांसडीह कस्बे के सात सेनानियों रामदहिन ओझा, रामेश्वर शर्मा, निरंजन सिंह, दवन तिवारी, बलभद्र प्रसाद कोइरी, विशुन राम व शिवकुमार लाल व अन्य के संघर्ष के बल पर ही 17 अगस्त 1946 को ही बांसडीह आजाद हो गया था। उन्होंने युवाओं से सेनानियों के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

ग्राम प्रधान अरूण कुमार सिंह ने बांसडीह क्षेत्र के वीर सेनानियों गजाधर शर्मा, राम लछन पाडेय, केदार पांडेय, गोपाल पांडेय, रामनगीना सिंह, राम किशुन माली, शंकर राजभर, काशीनाथ सिंह, जमुना सिंह, रामनगीना पांडेय, बासुदेव सिंह, बृंदा सिंह, विश्वनाथ पांडेय, रणजीत सिंह, रामचंद्र सिंह, रामसेवक तिवारी, त्रषभदेव सिंह आदि सेनानियों के नेतृत्व में हए स्वतंत्रता संघर्ष तथा थाना, तहसील व पोस्टआफिस सहित सभी सरकारी दफ्तरों पर कब्जा किए जाने के बारे में विस्तार से रखा। अन्य वक्ताओं ने इन सेनानियो के संघर्षो को भी याद किया। इस मौके पर बीडीओ विकेश पटेल, ओमप्रकाश सिंह, हरेंद्र गिरी, उमेश सिंह, रंजय सिंह, अखिलेश राय, प्रवीण पटेल, कृष्ण कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवजी गुप्ता, जवाहर राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी