आरपीएफ ने यात्री का लौटाया पर्स

जासं, बलिया : रसड़ा स्टेशन पर आरपीएफ चौकी प्रभारी आनन्द ¨सह ने रविवार को यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटा रुपये से भरा पर्स यात्री को पहचान करा कर दे दिया। आरपीएफ के इस कार्य प्रणाली की हर किसी ने प्रसंशा की। रसड़ा थाना क्षेत्र के गुरगुजरपुर निवासी नाथ नियल लखनऊ-छपरा से सुबह रसड़ा स्टेशन पर उतरे। इसके बाद ट्रेन वहां से चल दी। कुछ देर बाद उन्हें याद आया की उनका पर्स ट्रेन में ही छूट गया है। इसकी सूचना उन्होंने चौकी प्रभारी आनन्द ¨सह को दी। मामले को संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना बलिया आरपीएफ थाना को दिया। माडल रेलवे स्टेशन पर लखनऊ एक्सप्रेस पहुंचने पर आरपीएफ जवानों ने तलाशी अभियान चलाकर बागी एस-1 के सीट संख्या 60 से पर्स बरामद कर लिया। इसमें नौ हजार रुपये सहित जरूरी कागजात थे। पुलिस ने नाथ नियल को बुलाकर पर्स पहचान कराकर दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:01 PM (IST)
आरपीएफ ने यात्री का लौटाया पर्स
आरपीएफ ने यात्री का लौटाया पर्स

जासं, बलिया : रसड़ा स्टेशन पर आरपीएफ चौकी प्रभारी आनन्द ¨सह ने रविवार को यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटा रुपये से भरा पर्स यात्री को पहचान करा कर दे दिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के गुरगुजरपुर निवासी नाथ नियल लखनऊ-छपरा से सुबह रसड़ा स्टेशन पर उतरे। इसके बाद ट्रेन वहां से चल दी। कुछ देर बाद उन्हें याद आया की उनका पर्स ट्रेन में ही छूट गया है। इसकी सूचना उन्होंने चौकी प्रभारी आनन्द ¨सह को दी। मामले को संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना बलिया आरपीएफ थाना को दिया। माडल रेलवे स्टेशन पर लखनऊ एक्सप्रेस पहुंचने पर आरपीएफ जवानों ने तलाशी अभियान चलाकर बागी एस-1 के सीट संख्या 60 से पर्स बरामद कर लिया। इसमें नौ हजार रुपये सहित जरूरी कागजात थे।

chat bot
आपका साथी