संत रविदास व छत्रपति शिवाजी के विचारों पर चलने का संकल्प

-शहर से गांव तक भक्तो ने लगाया संत शिरोमणि रविदास का जयकारा -युवाओं ने संतरविदास के आदर्शां को आत्मसात करने का लिया संकल्प जागरण संवाददाता, बलिया : शहर के शहीद पार्क चौक में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल व जिला महासचिव धनजी पटेल के नेतृत्व में संत रविदास व छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस मौके पर सुदामा पटेल, कन्हैया लाल वर्मा, सत्यदेव, सोनू गुप्त, रवि शंकर गुप्त आदि मौजूद थे। वहीं चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती हर्षोल्लास के सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:37 PM (IST)
संत रविदास व छत्रपति शिवाजी के विचारों पर चलने का संकल्प
संत रविदास व छत्रपति शिवाजी के विचारों पर चलने का संकल्प

जागरण संवाददाता, बलिया : मंगलवार को संत रविदास व छत्रपति शिवाजी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस पावन अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां लोगों ने दोनों महापुरुषों के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

शहर के शहीद पार्क चौक में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल व जिला महासचिव धनजी पटेल के नेतृत्व में संत रविदास व छत्रपति शिवाजी की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर सुदामा पटेल, कन्हैया लाल वर्मा, सत्यदेव, सोनू गुप्त, रवि शंकर गुप्त आदि मौजूद थे। वहीं चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शुभारंभ प्रबंधक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर साकेत त्रिपाठी, अतुल कुमार पांडेय, शिवशंकर ¨सह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, सत्यम, सोनी चौबे, नीलू श्रीवास्तव आदि मौजूद थीं।

सद्भावपूर्ण माहौल में मनी जयंती

रसड़ा : संत शिरोमणि श्रीगुरू रविदास जयंती समारोह मंगलवार को क्षेत्र में सछ्वावना व समरसता पूर्ण माहौल में मनाई गई। इस दौरान युवाओं ने संत रविदास के आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लिया। रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा खड़सरा, जाम, नगपुरा, टीकादेवरी, नफरेपुर, नरला, संवरूपुर सहित नगर क्षेत्र के महावीर अखाड़ा स्थित संत रविदास नगर में विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामना की गई। खड़सरा गांव में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर ¨सह के प्रतिनिधि रमेश ¨सह ने कहा कि गुरू रविदास ने समाज में व्याप्त छुआछूत, अन्याय व उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि पारसनाथ ¨सह, संजय कुमार, डा. मुकेश कुमार, राहुल कुमार, योगेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अर¨वद, गुलाबचंद्र, अखिलेश आदि मौजूद थे।

642 वीं जयंती याद किए गए संत रविदास

रतसर : क्षेत्र के जनऊपुर गांव में रविदास जागृति मंच के बैनर तले रविदास जी की 642 वीं जयंती भक्ति भाव से मनाई गई। मंच के संयोजक जेई करीमन राम ने संत रविदास के विचारों को साझा करते हुए कहा कि संत शिरोमणि का मूलमंत्र मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात मन पवित्र है तो घर ही तीर्थ है। इस अवसर पर नगेन्द्र राम, विगन राम, दीन दयाल राम, रामकृष्ण राम, प्रेमचन्द्र राम, रामाश्रय राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी