कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोश

स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं जबकि ठीक इसके विपरीत विकास खंड बांसडीह के खरौनी के हरिजन बस्ती में मुख्य सड़क पर वर्षों से नाली का पानी बह रहा है। इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। यह समस्या वर्षों से है। इस समस्या के निदान के लिए मोहल्ला वासियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था जिसपर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देश पर खंडविकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने खरौनी पहुंच कर सड़क की पानी निकासी के विकल्पों को देखा। खंडविकास अधिकारी व सचिव अखिलेश कुमार ¨सह ने पानी निकालने के संबंध में अधिकारियों से वार्ता भी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 05:30 PM (IST)
कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोश
कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोश

जासं, रसड़ा (बलिया) : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सुल्तानीपुर के सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कार्रवाई पर अमल न करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस सम्बंध में शिकायतकर्ता अवधेश कुमार ¨सह ने बताया है कि गांव के कोटेदार द्वारा अधिकांश कार्डधारकों को राशन न देकर उसे बाजार में बेच दिया जाता है। यदि शीघ्र जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गयी तो वे ग्रामीणों के साथ जनहित के सवाल पर लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी