रेल आरक्षण का काउंटर रहा बंद, लोगों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का टिकट आरक्षण काउंटर रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:29 PM (IST)
रेल आरक्षण का काउंटर रहा बंद, लोगों ने किया हंगामा
रेल आरक्षण का काउंटर रहा बंद, लोगों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का टिकट आरक्षण काउंटर रविवार को मंडल वाणिज्य निरीक्षक बलिया पशुपति नाथ मिश्र के मौखिक निर्देश पर असमय ही बंद कर दिया गया। इसके बाद टिकट आरक्षण कराने एवं रेल टिकट निरस्त करने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हो हल्ला पर सक्रिय हुए रेल अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीआरएम वाराणसी विजय कुमार के टेलीफोनिक निर्देश के बाद सुबह दस बजे रेल कर्मचारियों ने रेल आरक्षण खिड़की को यात्रियों के लिए खोल दिया। इस बीच करीब दो घंटे तक रेल टिकट आरक्षित कराने एवं कैंसिल कराने समेत तत्काल टिकट के लिए लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि उक्त रेल आरक्षण टिकट काउंटर हर रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलता रहा है ¨कतु मंडल वाणिज्य निरीक्षक बलिया पशुपतिनाथ मिश्र द्वारा रविवार को अचानक सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण लिपिक को मोबाइल फोन से रेवती व सहतवार रेलवे स्टेशनों के तर्ज पर सुरेमनपुर में भी टिकट आरक्षण खिड़की बंद रखने के लिए दबाव दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने रविवार को टिकट आरक्षण खिड़की अचानक बंद कर दिया था जिससे लोगों की फजीहत बढ़ गई। हो हंगामा पर मामला वाराणसी एडीआरएम तक पहुंचा। एडीआरएम के हस्तक्षेप व निर्देश के बाद रेल आरक्षण टिकट लिपिक को तत्काल काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया जिससे कतार में लगे लोगों ने राहत की सांस ली। सुरेमनपुर रेल स्टेशन अधीक्षक एपी मिश्र ने रेल आरक्षण काउंटर बंद करने के आदेश से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच होगी और टिकट काउंटर को अचानक बंद करने के जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी