वंदेमातरम बोलने पर सजा की जांच शुरू

नगर के जीएमएएम इंटर कालेज में राष्ट्रगान जन-गण-मन के बाद भारत माता की जय एवं वंदेमातरम बोलने पर छात्रों को सजा दिए जाने के आरोप संबंधित वायरल वीडियो को लेकर प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को डीआईओएस नरेंद्रदेव ने जांच शुरु कर दी। दोपहर बाद उक्त कालेज पहुंचे डीआईओएस ने मामले की जानकारी ¨प्रसिपल माजिद नासिर से ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 10:43 PM (IST)
वंदेमातरम बोलने पर सजा की जांच शुरू
वंदेमातरम बोलने पर सजा की जांच शुरू

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : नगर के जीएमएएम इंटर कालेज में राष्ट्रगान जन-गण-मन के बाद भारत माता की जय एवं वंदेमातरम बोलने पर छात्रों को सजा दिए जाने के आरोप से संबंधित वायरल वीडियो को लेकर प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को डीआईओएस नरेंद्रदेव ने जांच शुरू कर दी। दोपहर बाद उक्त कालेज पहुंचे डीआइओएस ने मामले की जानकारी ¨प्रसिपल माजिद नासिर से ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न पहलुओं पर वार्ता के बाद डीआइओएस ने कालेज प्रशासन को अनुशासन व साफ-सफाई के बाबत अनेक कदम उठाने के निर्देश दिए। जांच के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीआइओएस नरेंद्रदेव ने कहा कि राष्ट्रीय गान जन-गण-मन के बाद भारत माता की जय के तीन बार जयकारा लगाने एवं वंदेमातरम के उद्घोष से मनोवैज्ञानिक व दार्शनिक ²ष्टि से राष्ट्रप्रेम व निष्ठा की हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और हम एक्टिवेट हो जाते है। अगर राष्ट्रीय गान होता है तो ऐसे उद्घोष से कतई रोका नहीं जा सकता। कहा कि 2136 छात्र-छात्राओं के भविष्य की जिम्मेदारी निभाने वाले जीएमएएम इंटर कालेज के हर दैनिक कार्य पर उनकी नजर होगी। उन्होंने जीएमएएम इंटर कालेज के प्रबंध तंत्र व ¨प्रसिपल माजिद नासिर के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि जीएमएएम इंटर कालेज अल्पसंख्यक कालेज नहीं है। यहां किसी तरह के कॉम्यूनल लॉ छात्रों पर नहीं थोपा जा सकता। अन्य कालेज, स्कूल की तरह ही यह भी शासन द्वारा सहायता प्राप्त कालेज है। यहां कोई अन्य दूसरा नियम नहीं चलेगा। इसके पूर्व उक्त प्रकरण को लेकर एसडीएम राधेश्याम पाठक व उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार ¨सह ने भी कालेज प्रशासन ने वायरल वीडियों के संदर्भ में हकीकत जाना। --छात्रों में हड़कंप, खूब हुई हू¨टग

राष्ट्रीय गान के बाद जयकारा लगाने पर छात्रों की पिटाई व सजा दिए जाने के आरोप संबंधित वायरल वीडियो के बाद शनिवार को छात्रों में जबरदस्त हड़कंप रहा। छात्रों को भरोसा था कि वायरल वीडियो के बाद परिस्थितियां जल्द ही बदलेगी ¨कतु शनिवार को किसी तरह के बदलाव न होने पर छात्रों ने राष्ट्रीय गान के बाद जमकर हू¨टग की और नारेबाजी करते हुए अपनी कक्षा तक गए। वहीं डीआइओएस ने जल्द ही व्यवस्था परिवर्तन का भरोसा दिया है। इनसेट--कालेज प्रशासन ने भी रखा अपना पक्ष, जारी किया बयान

कालेज प्रशासन ने शनिवार को अपना पक्ष लिखित रूप में रखा। पूरे प्रकरण को कालेज प्रशासन ने छवि खराब करने की साजिश का हिस्सा बताया। ¨प्रसिपल माजिद नासिर ने जारी बयान में कहा कि कालेज में छात्रों में किसी तरह का साम्प्रदायिक भेदभाव नहीं होता। राष्ट्रभक्ति व अनुशासन के बीजारोपण को यहां स्काउट गाइड का प्रशिक्षण भी होता है। उन्होंने अभिभावकों से द्वेषवश नकारात्मक संदेश देने वाले वायरल वीडियो पर भरोसा न करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी