प्राइवेट चिकित्सक की मौत पर आक्रोशित हो गई जनता

जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया) : क्षेत्र के मलवार गांव में रविवार की रात में बिजली के बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 10:57 PM (IST)
प्राइवेट चिकित्सक की मौत पर आक्रोशित हो गई जनता
प्राइवेट चिकित्सक की मौत पर आक्रोशित हो गई जनता

जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया) : क्षेत्र के मलवार गांव में रविवार की रात में बिजली के बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से प्राइवेट चिकित्सक डा. शेषनाथ यादव की मौत से क्षेत्र के लोग मर्माहत है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को दोषी मानते हुए दूसरे दिन सुबह नवरतनपुर चट्टी पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया। बिजली के जर्जर तारों को बदलने व मृतक के आश्रितों को भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि उनकी मांगें थीं। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने मृतक के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए। लोगों का कहना था कि चिकित्सक काफी मिलनसार थे। बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ।

दो मासूमों के सिर उठा मां का आंचल

जासं,बेरुआरबारी : सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी निवासी अनिता देवी (25) बिजली की चपेट से मौत के बाद दो मासूम बच्चे के सिर से मां का आंचल उठ गया। दोनों मासूम अपनी मां के एक टक चेहरा ही निहारते रहे। मृतक अनिता के एक बेटी दो साल व बेटा एक साल का था। सोमवार की सुबह इन मासूमों के लिए मनहूस दिन रहा। सुबह वह टिनशेड के अंदर काम कर रही थी। इसी बीच टीनशेड के माध्यम से करेंट आलमारी में उतर गया। उसको छूते ही उसकी मौत हो गई। हादसे से मृतका के पति गो¨वदा बैठा पूरी तरह से टूट गया है।

chat bot
आपका साथी