अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस स्वतंत्र : डीएम

जागरण संवाददाता, बलिया : बिल्थरारोड क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं व व्यापारियों की सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 09:06 PM (IST)
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस स्वतंत्र : डीएम
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस स्वतंत्र : डीएम

जागरण संवाददाता, बलिया : बिल्थरारोड क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसी घटनाओं के खुलासे को लेकर हर स्तर से प्रयास शुरू हो गए हैं। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम-एसपी ने संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर इसके लिए रणनीति तय की। जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस स्वतंत्र है। अपराधियों पर कार्रवाई में तनिक भी संकोच न करें। एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने आश्वस्त किया है कि जिले में लोग खुद को पूरी तरह सुरक्षित मानें। पुलिस हर कदम उनके साथ है। छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को पूरी गंभीरता से ली जा रही है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने इधर की कुछ घटनाओं के मद्देनजर बिल्थरारोड में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता बताई। कहा कि इससे वहां सुरक्षा का माहौल रहेगा और अपराधियों में खौफ बना रहेगा। एसपी ने कहा कि जरूरत के हिसाब पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। आम जनता से लेकर व्यापारियों तक की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बैठक में एसडीएम बिल्थरारोड राधेश्याम पाठक, सीओ, ईओ संजय राव, इंस्पेक्टर उभांव राजेश ¨सह, इंस्पेक्टर रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र थे।

chat bot
आपका साथी