मलेशिया में फसे पति को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार

क्कद्यद्गड्डस्त्रद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग स्नश्रह्मद्गद्बद्दठ्ठ रूद्बठ्ठद्बह्यह्लह्म4 ह्लश्र ढ्डह्मद्बठ्ठद्द द्धद्गह्म द्धह्वह्यढ्डड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ रूड्डद्यड्ड4ह्यद्बड्डक्कद्यद्गड्डस्त्रद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग स्नश्रह्मद्गद्बद्दठ्ठ रूद्बठ्ठद्बह्यह्लह्म4 ह्लश्र ढ्डह्मद्बठ्ठद्द द्धद्गह्म द्धह्वह्यढ्डड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ रूड्डद्यड्ड4ह्यद्बड्डक्कद्यद्गड्डस्त्रद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग स्नश्रह्मद्गद्बद्दठ्ठ रूद्बठ्ठद्बह्यह्लह्म4 ह्लश्र ढ्डह्मद्बठ्ठद्द द्धद्गह्म द्धह्वह्यढ्डड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ रूड्डद्यड्ड4ह्यद्बड्डक्कद्यद्गड्डस्त्रद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग स्नश्रह्मद्गद्बद्दठ्ठ रूद्बठ्ठद्बह्यह्लह्म4 ह्लश्र ढ्डह्मद्बठ्ठद्द द्धद्गह्म द्धह्वह्यढ्डड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ रूड्डद्यड्ड4ह्यद्बड्डक्कद्यद्गड्डस्त्रद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग स्नश्रह्मद्गद्बद्दठ्ठ रूद्बठ्ठद्बह्यह्लह्म4 ह्लश्र ढ्डह्मद्बठ्ठद्द द्धद्गह्म द्धह्वह्यढ्डड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ रूड्डद्यड्ड4ह्यद्बड्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:17 PM (IST)
मलेशिया में फसे पति को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार
मलेशिया में फसे पति को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार

जासं कसेसर (बलिया): आर्थिक तंगी के चलते मलेशिया कमाने गए युवक से विगत चार माह से संपर्क से होने से पत्नी व बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। कही से भी सूचना न मिलने से दुखी पत्नी ने विदेश मंत्रालय से गुहार को ई-मेल से सूचना भेजकर पति के घर वापसी के लिए गुहार लगाई है। नगरा थाना क्षेत्र के कोदई निवासी संजय कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव फरवरी 2018 में मलेशिया किसी एजेन्ट के माध्यम से किसी कम्पनी में काम करने के लिए गया हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच अक्टूबर माह में वह घर फोन पर बताया कि दस से पंद्रह रोज में घर आ जाएगा। इसके बाद वह आज तक नहीं पहुंचा। उसके कंपनी से संपर्क करने पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस पर उसकी पत्नी ने सरकार से पति को सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी