मौसम की तल्खी के आगे आम जनजीवन बेहाल

मौसम का मिजाज पुन तल्ख हो चला है। पिछले दो दिनों से लगातर गर्मी में इजाफा देखने को मिल रहा है। सूर्य की तरेरती नजरों के आगे हर कोई बेहाल और बेबश है। सुबह दस बजे के बाद घर से निकलना भी दुभर है। लगातार धूप के तेवर के आगे परिदे भी बेहाल नजर आ रहे हैं। दिन चढ़ने के बाद तो हालात और खराब हो जा रहा है। शनिवार को न सिर्फ मौसम का तेवर चढ़ा हुआ था बल्कि गर्मी भी अपने शबाब पर थी। दोपहर में नगर की सड़को पर सन्नाटा पसर जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 01:22 AM (IST)
मौसम की तल्खी के आगे आम जनजीवन बेहाल
मौसम की तल्खी के आगे आम जनजीवन बेहाल

जागरण संवाददाता, बलिया : मौसम का मिजाज पुन: तल्ख हो चला है। पिछले दो दिनों से लगातार गर्मी में इजाफा देखने को मिल रहा है। सूर्य की तरेरती नजरों के आगे हर कोई बेहाल और बेबस है। सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लगातार धूप के तेवर के आगे परिदे भी बेहाल नजर आ रहे हैं। दिन चढ़ने के बाद तो हालात और खराब हो जा रहा है। शनिवार को न सिर्फ मौसम का तेवर चढ़ा हुआ था, बल्कि गर्मी भी अपने शबाब पर थी। दोपहर में नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है तो वहीं दुकानदार भी दुकानों के अंदर दुबके रहे। कोई नजर भी आया तो चेहरे को पूरी तरह ढंककर ही निकल रहा था। बता दें कि दो दिन पहले हुई बरसात से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि होने से आसमान से एक बार फिर आफत बरसने लगी है। दोपहर में पशु-पक्षी भी गर्मी व धूप के कारण परेशान नजर आए। आमजन मानस की कौन कहे बेजुबान भी अपने लिए ठौर तलाशते नजर आए। हालांकि बीच-बीच में बादलों की अवाजाही से कुछ पल के लिए आराम जरूर नसीब हो रहा था, लेकिन दूसरे ही पल आसमान से सूर्य की तरेरती निगाहें लोगों को बेचैन भी कर रही थी। लगातार बढ़ रहे तापमान से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ही मई का अहसास होने लगा है। मौसम के मिजाज को देखकर लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। आगे आने वाले दिनों में मौसम और गर्म होने का अनुमान लगाया जाने लगा है।

chat bot
आपका साथी