हरिपुर में फैला डायरिया, 12 पीड़ित, पहुंची चिकित्सकीय टीम

जागरण संवाददाता गड़वार (बलिया) क्षेत्र के हरिपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में डायरिया के च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 06:46 PM (IST)
हरिपुर में फैला डायरिया, 12 पीड़ित, पहुंची चिकित्सकीय टीम
हरिपुर में फैला डायरिया, 12 पीड़ित, पहुंची चिकित्सकीय टीम

जागरण संवाददाता, गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के हरिपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में डायरिया के चपेट में एक दर्जन लोग चपेट में आ गए। इनमें से 10 लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर सीएचसी रतसर की चिकित्सकीय टीम ने हरिपुर गांव में पहुंचकर पीड़ित लोगों में दवाइयां बांटी, लेकिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. राकिफ अख्तर ने बताया कि गांव में 12 लोग डायरिया से पीड़ित हैं, इसमें 10 लोगों की गंभीर हालत है। डा. अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित बस्ती में कई ऐसे घर हैं, जिनके शौचालय की टंकी एवं हैंड पाइप सटे हुए हैं। हैंड पंप के पानी में छोटे-छोटे कीड़े निकलते हैं। बस्ती में नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है। गांव में एक सफाई कर्मी तैनात है। पीड़ित लोगों में रानी, निशा, गोविन्दा, आर्यन, सुशील, अनूप, बादल, अभय, रीना, लाल बहादुर एवं अनूप कुमार शामिल हैं। सभी की उम्र 14 वर्ष से 21 वर्ष के बीच है। चिकित्सकों की टीम गांवों लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रही है।

chat bot
आपका साथी