एक महीना और चलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) कोलकाता से सुरेमनपुर बलिया होकर गोरखपुर तक जाने वाली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:43 PM (IST)
एक महीना और चलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
एक महीना और चलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : कोलकाता से सुरेमनपुर बलिया होकर गोरखपुर तक जाने वाली पूर्वांचल कोविड-19 स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रबंधन ने 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी। इसकी जानकारी सुरेमनपुर के स्टेशन मास्टर एलपी वर्मा ने देते हुए बताया की रेल प्रबंधन ने इस संदर्भ में लिखित आदेश सोमवार को भेजवाया है। पूर्व की तरह हावड़ा से गोरखपुर तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस का सुरेमनपुर में ठहराव नहीं है। जबकि डाउन में इसका सुरेमनपुर में ठहराव रहेगा।

इस ट्रेन के सुरेमनपुर में स्टापेज नहीं होने के कारण लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पश्चिमी बंगाल में रहते हैं और वहां से यहां आने के लिए एकमात्र यही ट्रेन है, जिसका सुरेमनपुर में ठहराव नहीं रखा गया है, जबकि सामान्य पूर्वांचल एक्सप्रेस का यहां पहले ठहराव था। इस ट्रेन का यहां ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को 40 किलोमीटर दूर बलिया जाना पड़ता है, और वहां से सैकड़ों रुपये खर्च कर वाहन रिजर्व कर अपने घर आना पड़ता है। इलाके के लोगों ने ट्रेन ठहराव की मांग की है।

chat bot
आपका साथी