शौचालय व नाली की मांग को लेकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे मोहल्लावासी

-ददरी मेला के भूमि पूजन के दौरान खुली नपा की दावों की पोल -अधिकारियों ने किसी तरह से समझा बुझाकर लोगों को किया वापस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:46 PM (IST)
शौचालय व नाली की मांग को लेकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे मोहल्लावासी
शौचालय व नाली की मांग को लेकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे मोहल्लावासी

जागरण संवाददाता, बलिया: नगर पालिका द्वारा शहर को ओडीएफ घोषित करने ले दावों की पोल ददरी मेला में शुक्रवार को नंदी ग्राम के भूमिपूजन के दौरान ही खुल गई। यहां दर्जनों की संख्या में महिलाओं व मोहल्लावासियों ने शौचालय, नाली और सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आश्चर्य की बात तो यह है कि दर्जनों बार जिला व नगर पालिका प्रशासन से फरियाद लगा चुके मोहल्लावासियों को कमिश्नर से मिलने के पूर्व गेट से आश्वासन का लॉलीपॉप देकर लौटा दिया गया।

12 वर्षों से नाली, सड़क के साथ शौचालय निर्माण की मांग को लेकर दर दर भटकने वाले मिश्र नेवरी के मोहल्लावासियों द्वारा नगर पालिका औऱ जिला प्रशासन से दर्जनों बार फरियाद लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे आक्रोशित लोगों ने कमिश्नर से अपनी आपबीती सुनाने का फैसला किया। जिसे लेकर मोहल्ले की दर्जनों महिला- पुरुष शांतिपूर्ण ढंग से ददरी मेला पहुंचे, किन्तु मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके बैनर और नारे लिखे द़फ्ती को जब्त करते हुए उन्हें बैरंग वापस लौटाने का प्रयास किया। इस पर मोहल्लावासी कार्यवाही की मांग पर अड़े गए। कमिश्नर के सामने विभाग की पोल खुलती देख ईओ ने तत्काल मोर्चा संभाला और किसी तरह मोहल्लावासियों को दो माह का आश्वासन देकर वहां से चलता किया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दौरान सांसद भरत ¨सह, विधायक आंनद स्वरूप शुक्ल और चैयरमैन अजय कुमार के साथ कई जनप्रतिनिधि नपा के कैम्प में बैठे थे।

chat bot
आपका साथी