जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें अधिकारी

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:38 PM (IST)
जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें अधिकारी
जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें अधिकारी

जागरण संवाददाता, रतसर (बलिया) : आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर जनता की समस्या सुनने के बाद उसके त्वरित निस्तारण के लिए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे जनता की समस्याओं के निस्तारण प्रति सदैव गंभीर रहें। उन्होंने बंगला गांव में वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की समस्याओं के निस्तारण के गांव में कैंप लगाने का निर्देश दिया। मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया। मंत्री ने संबंधित के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर गांव में कैंप लगाकर सभी का आय, जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। रतसर खुर्द में महिलाओं द्वारा समीपवर्ती जसवंतपुर मौजे को रतसर नगर पंचायत में सम्मिलित करने के लिए मांगपत्र दिया। इस पर उन्होनें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर पंचायत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सम्मिलित कराने का प्रयास करूंगा। छतवां गांव के रामानुज ने अपनी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने क्षेत्र के संबंधित लेखपाल से आय प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश दिया। पदयात्रा के दौरान उपेंद्र पांडेय डा. मदन राजभर, विजय गुप्ता, टुनटुन उपाध्याय, पिटू पाठक, मनोज सिंह, उमेश सिंह, रवि सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी