अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा मीना बाजार, चहुंओर उत्साह

हृश्र2 ह्लद्धद्ग द्वद्गद्गठ्ठड्ड द्वड्डह्मद्मद्गह्ल द्बह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्यद्यश्र2द्य4हृश्र2 ह्लद्धद्ग द्वद्गद्गठ्ठड्ड द्वड्डह्मद्मद्गह्ल द्बह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्यद्यश्र2द्य4हृश्र2 ह्लद्धद्ग द्वद्गद्गठ्ठड्ड द्वड्डह्मद्मद्गह्ल द्बह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्यद्यश्र2द्य4हृश्र2 ह्लद्धद्ग द्वद्गद्गठ्ठड्ड द्वड्डह्मद्मद्गह्ल द्बह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्यद्यश्र2द्य4हृश्र2 ह्लद्धद्ग द्वद्गद्गठ्ठड्ड द्वड्डह्मद्मद्गह्ल द्बह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्यद्यश्र2द्य4

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:04 AM (IST)
अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा मीना बाजार, चहुंओर उत्साह
अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा मीना बाजार, चहुंओर उत्साह

जागरण संवाददाता, बलिया : महर्षि भृगु की पावन धरती पर लगने वाले ददरी मेला का मीना बाजार अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। हल्की ठंड के बीच लोग मेले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। मंगलवार को मेले के अंदर भीड़ उतरी जो देर शाम तक जमी रही।

मेले में जमकर खरीद बिक्री होने के कारण दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। परिवार संग पहुंच रहे लोगों ने खरीदारी के साथ ही मेल में झूला, मौत के कुआं आदि का भरपूर आनंद उठाया। जलेबी, छोला, डोसा आदि का भी स्वाद चखा। ग्रामीण क्षेत्र के लोग परिवार के साथ सुबह ही पहुंच जा रहे हैं। इससे मेले में धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी। मेले में श्रृंगार के सामान की खरीदारी महिलाओं ने की। दुकानों पर भीड़ लगी रही। शाम होते ही शहर व आसपास के लोग परिवार के साथ पहुंच गए। सभी ने मेला का देर रात तक आनंद लिया। वहीं सुरक्षा को लेकर मेला प्रभारी विवेक पांडेय दल-बल के साथ डटे रहे। रास्तों को नगर पालिका परिषद द्वारा ठीक से न बनाए जाने से बच्चे व बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साफ-सफाई भगवान भरोसे

ददरी मेले के मीना बाजार की साफ-सफाई भगवान भरोसे है। नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते मेले में गंदगी फैली हुई है। इससे आम लोगों संग दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से आने वाले लोग गंदगी देखकर पीएम व सीएम के स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका परिषद की तरफ से पानी का छिड़काव न होने से धूल उड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी