नामांकन आज से, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल

ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:56 PM (IST)
नामांकन आज से, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल
नामांकन आज से, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल

जागरण संवाददाता, बलिया: ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 13 अप्रैल को नवरात्र के पहले दिन से शुरू होगा। 15 अप्रैल तक नामांकन प्रकिया चलेगी। इसे लेकर प्रत्याशियों संग अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है।

जनपद के 17 ब्लॉकों की 940 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी ब्लॉकों पर नामांकन स्थल बनाए गए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए विभिन्न न्यायालयों में दाखिल होंगे। प्रत्याशियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। नामांकन स्थल पर पुलिस व्यवस्था चौकस कर दी गई है। इसके चलते बिना अनुमति के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोमवार को सभी प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन फार्म को पूरा कराने में जुटे रहे। नवरात्र के प्रथम दिन अधिकांश करेंगे पर्चा दाखिला

चैत्र नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण अधिकांश प्रत्याशी मंगलवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर व ब्लॉक मुख्यालयों पर भीड़ होने की उम्मीद है। इस तिथि को कई दिग्गज भी नामांकन भर देंगे। इधर अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। जिपं सदस्य के ब्लॉक व वार्डवार नामांकन स्थल

-उप संचालक चकबंदी न्यायालय कक्ष: मुरलीछपरा-वार्ड एक, दो व तीन। बैरिया-चार, पांच व छह; रेवती-सात, आठ व नौ।

-बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय कक्ष: बांसडीह-10, 11 व 12 वार्ड। बेरूआरबारी-13 व 14। मनियर-15,16,17 नंबर वार्ड।

-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय कक्ष: पंदह-18,19 व 20 वार्ड। नवानगर-21,22 व 23 नंबर वार्ड।

-जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष: सीयर-24, 25, 26, 27, 28 वार्ड। नगरा-29, 30, 31, 32 व 33 नंबर वार्ड।

-अपर जिलाधकिारी भू-राजस्व न्यायालय: रसड़ा-34, 35 ,36, 37 व चिलकहर-38, 39, 40, 41 नंबर वार्ड।

-नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-सोहांव-42, 43 44, गड़वार-45, 46, 47 व हनुमानगंज- 48, 49, 50, 51 नंबर वार्ड।

-उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष, मॉडल तहसील: दुबहर-52, 53, 54, 55 व बेलहरी-56, 57 व 58 वार्ड के पर्चे दाखिल किए जाएंगे। सात न्याय पंचायत के उम्मीदवार करेंगे नामांकन

बेरुआरबारी: ब्लाक पर 38 ग्राम पंचायतों के सात न्याय पंचायतों के लिए सात अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि सात काउंटर में दो भाग होंगे। एक पर प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु तथा दूसरे पर क्षेत्र पंचायत सदस्य का नामांकन होगा। सभी प्रत्याशी व प्रस्तावक मास्क का प्रयोग करते हुए अंदर प्रवेश कर सकते हैं। नगरा ब्लाक पर तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, नगरा: पंचायत चुनाव हेतु नामांकन पत्र भरने का कार्य जनपद के सबसे बडे़ विकास खंड में 13 अप्रैल से शुरु होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीदवारों को धूप से बचाने के लिए टेंट लगवाया गया है। बंदरों ने उसे पूरी तरह फाड़ दिया है। पेयजल की व्यवस्था के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर लगा आरओ कार्य करने लगा है। बीडीओ प्रवीनजीत ने बताया कि नामांकन के लिए 32 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें 16 काउंटर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए व 16 काउंटर बीडीसी के लिए बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी