पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ--

जासं बांसडीहरोड (बलिया) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:39 PM (IST)
पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ--
पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ--

जासं, बांसडीहरोड (बलिया) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों ने प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए शपथ लिया और उसके निर्वहन के लिए कृत संकल्पित रहने का प्रण लिया। इससे पूर्व इंस्पेक्टर ने समस्त पुलिसकर्मियों को उक्त शपथ का आशय व इस संबंध में जारी शासनादेश से परिचित कराया। व्यापारियों ने एसपी को किया सम्मानित

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : स्थानीय आभूषण व्यवसायी के पुत्र कृष्णा सोनी को सकुशल बरामद करने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इससे खुश नगर के व्यापारियों ने एसपी व एएसपी विजय त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर डा.उमेश चौहान, प्रयाग चौहान, संजय जयसवाल, जितेश सोनी, प्रमोद गुप्ता, गणेश सोनी, लालबचन शर्मा, उमाशंकर राजभर आदि मौजूद थे। ट्राई साइकिल को सोहांव ब्लाक परिसर में कराया शिफ्ट

जासं, गड़वार (बलिया) : सीडीओ के निर्देश पर एसडीएम सदर व जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजीव कुमार ने ब्लाक के कनैला गांव स्थित कोल्ड स्टोर के गोदाम में दिव्यांगजनों को वितरण हेतु रखी गई चार ट्रक ट्राईसाइकिल को सील करवा कर सोहांव विकास खंड परिसर में शिफ्ट करवाया। ब्लाक कनैला गांव के कोल्ड स्टोर के गोदाम में विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के पूर्व दिव्यांगजनों में वितरण के लिए ट्राई साइकिल निजी गोदाम में रखी गई थीं। इस वजह से प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर आचार संहिता के अनुपालन में एसडीएम सदर व जिला दिव्यांगजन अधिकारी, एडीओ पंचायत गड़वार जेपी सिंह ने ट्राईसाइकिलों को सोहांव विकासखंड परिसर में ट्रकों पर लदवाकर भेजवाया। शांतिपूर्ण मतदान को निकाला रूट मार्च

जासं, गड़वार (बलिया) : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के बरवां नहर से लेकर बरवां परसिया चट्टी तक रूट मार्च निकाला गया। सुखपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश्वर मिश्रा ने मंगलवार को एसएसबी के जवानों व पुलिसकर्मियों के साथ रूट मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्रवासियों से निर्भय होकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर एसआई विजय राय, विनोद कुमार सरोज, लव कुमार यादव सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी