वर्षो से चिकित्सकविहीन पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

वर्षों से चिकित्सक विहीन पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:24 AM (IST)
वर्षो से चिकित्सकविहीन पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
वर्षो से चिकित्सकविहीन पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : प्रदेश के कोने तक शिक्षा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध योगी सरकार के समय में भी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। न तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सही रूप से शिक्षा ही मिल पा रही है और न ही गांव-गिरांव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ ही मुहैया हो पा रहा है। समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शहर से लेकर गांव तक बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल खोले गए हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासनिक लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी और पीएचसी पर न तो डाक्टर की मौजूद हैं और न ही दवाएं उपलब्ध हैं।

नजीर के तौर पर पंदह ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर में स्थापित न्यू पीएचसी को देखा जा सकता है। जो स्थापना के वर्षों बाद भी एक अदद डाक्टर की तलाश में है। आज भी यह अस्पताल वार्डब्वाय और चौकीदार के भरोसे संचालित हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि तकरीबन दो माह पूर्व सीएमओ द्वारा एक चिकित्सक की तैनाती का फरमान भी काम नहीं आ सका। महीनों बीतने के बाद भी उक्त डाक्टर द्वारा अब तक चार्ज नहीं लिया गया। डाक्टर के अभाव में क्षेत्र के दर्जनों गांवों की आबादी आज भी नीमहकीमों के भरोसे जीवन रक्षा करने को मजबूर हैं। दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है यदि तत्काल डाक्टर की तैनाती नहीं की गई तो बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी