निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का रोका वेतन

जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने सोमवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें शिवमंगल सिंह इंटर कालेज बेरुआरबारी में निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया जिसमें प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभी अनुपस्थित पाए गए। इस पर शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक स्थगित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 07:56 PM (IST)
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का रोका वेतन
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने सोमवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें शिवमंगल सिंह इंटर कालेज बेरुआरबारी में निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया जिसमें प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभी अनुपस्थित पाए गए। इस पर शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया। वहीं विजय बहादुर सिंह उमावि कैथवली में निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति कम व उपस्थिति पंजिका उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान तीन अध्यापक भी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा बांसडीह इंटर कालेज में निरीक्षण के दौरान हरेराम पांडेय प्रधानाचार्य सहित कुल 13 शिक्षक शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिविनि ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश निर्गत करते हुए विद्यालयों के प्रबंधकों को विभागीय कार्रवाई करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी