ओपीडी में महिला चिकित्सक संग दु‌र्व्यवहार

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) सीयर सीएचसी पर गुरूवार को दोपहर बाद तक मरीजों को देख रही महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह के साथ एक परिजन अचानक उलझ गया और वीआईपी ट्रीटमेंट के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:03 AM (IST)
ओपीडी में महिला चिकित्सक संग दु‌र्व्यवहार
ओपीडी में महिला चिकित्सक संग दु‌र्व्यवहार

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): सीयर सीएचसी पर गुरुवार को दोपहर बाद तक मरीजों को देख रही महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह के साथ एक परिजन अचानक उलझ गया और वीआईपी ट्रीटमेंट के तहत चिकित्सक को स्वयं महिला का बीपी चेक करने का दबाव देने के बहाने जमकर बकझक किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक अस्पताल में हंगामा होता रहा। पास की पुलिस चौकी से एक भी पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं पहुंचे। लाचार महिला चिकित्सक ने कई बार हाथ जोड़कर मरीज को देखने में व्यवधान न डालने का अनुरोध भी किया कितु वीआईपी ट्रीटमेंट लेने पर आमदा व्यक्ति ने जमकर हल्ला मचाया। मजबूरन चिकित्सक को ओपीडी छोड़कर हटना पड़ा। देर शाम चिकित्सकों ने आपात बैठक कर अस्पताल के अंदर बढ़े अराजकतत्वों के गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा मिलने तक ओपीडी बंद ठप रखने की घोषणा कर दी। जिससे उच्चाधिकारियों में हड़कंप

मच गया। महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के आसपास ओपीडी समय खत्म होने के बावजूद भीड़ के कारण वे प्रसूता व गर्भवती महिलाओं का चेकअप कर रही थीं। इस बीच शैलेंद्र सिंह निवासी पलिया अपनी पत्नी शालिनी सिंह को दिखाने के बहाने उनसे उलझ गए और मरीजों के भीड़ में चिकित्सक द्वारा बीपी चेक करने से लेकर हर तरह की ट्रीटमेंट वीआईपी तरीके से देने का दबाव बनाने लगे। इस बीच इमरजेंसी में ओटी की तरफ गई चिकित्सक के पीछे भी परिजन पहुंच गए और देखलेने की धमकी देने लगे। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित सूचना अस्पताल अधीक्षक को दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी तहरीर उभांव थाना पुलिस को दी है। चिकित्सकों ने एकजुटता के साथ शुक्रवार से घटना के विरोध में कार्रवाई होने व सुरक्षा मिलने तक ओपीडी बंद रखने का ऐलान कर दिया।

chat bot
आपका साथी