बलिया पहुंचे केमिकल करोबारी के परिवार के सदस्य

कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन-टाउन हाल रोड स्थित एक लाज के तीसरे मंजिल के कमरे में मिले सरदार बाबू ¨सह (45) वर्ष पुत्र जोगेंद्र ¨सह निवासी राहुनगली थाना नूरपूर जिला बिजनौर की मौत की सूचना पर उनके परिवार के सदस्य पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 10:34 PM (IST)
बलिया पहुंचे केमिकल करोबारी के परिवार के सदस्य
बलिया पहुंचे केमिकल करोबारी के परिवार के सदस्य

जासं, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन-टाउन हाल रोड स्थित एक लाज के तीसरे मंजिल के कमरे में मिले सरदार बाबू ¨सह (45) पुत्र जोगेंद्र ¨सह निवासी राहुनगली थाना नूरपूर जिला बिजनौर की मौत की सूचना पर उनके परिवार के सदस्य बलिया पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। शुक्रवार की सुबह केमिकल कारोबारी का लाज में मिलने से सनसनी फैल गई थी।

chat bot
आपका साथी