अनलॉक होते ही गांवों में बढ़े भूमि विवाद

रुड्डठ्ठस्त्र स्त्रद्बह्यश्चह्वह्लद्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ह्लद्धद्ग द्यश्रष्द्मस्त्रश्र2ठ्ठ द्गठ्ठस्त्रह्यरुड्डठ्ठस्त्र स्त्रद्बह्यश्चह्वह्लद्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ह्लद्धद्ग द्यश्रष्द्मस्त्रश्र2ठ्ठ द्गठ्ठस्त्रह्यरुड्डठ्ठस्त्र स्त्रद्बह्यश्चह्वह्लद्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ह्लद्धद्ग द्यश्रष्द्मस्त्रश्र2ठ्ठ द्गठ्ठस्त्रह्यरुड्डठ्ठस्त्र स्त्रद्बह्यश्चह्वह्लद्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ह्लद्धद्ग द्यश्रष्द्मस्त्रश्र2ठ्ठ द्गठ्ठस्त्रह्यरुड्डठ्ठस्त्र स्त्रद्बह्यश्चह्वह्लद्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्गह्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ह्लद्धद्ग द्यश्रष्द्मस्त्रश्र2ठ्ठ द्गठ्ठस्त्रह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:53 PM (IST)
अनलॉक होते ही गांवों में बढ़े भूमि विवाद
अनलॉक होते ही गांवों में बढ़े भूमि विवाद

जागरण संवाददाता, नगरा ( बलिया) : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के बाद अब अनलाक शुरू हो चुका है। किसान अब धान की नर्सरी व रोपाई कार्य में जुट गए हैं। लाकडाउन के दौरान कहीं भी किसी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं नहीं देखने सुनने को मिल रहीं थीं। पुलिस भी राहत महसूस कर रही थी। लाकडाउन खत्म होते है जिस तरह से गांवों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं हो रहीं हैं। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही या तो 112 नंबर या पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम करती है कितु भूमि विवाद के मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के चलते सीधे हस्तक्षेप भी नहीं कर पा रही हैं। इन दिनों गांवों में नाद, चरन, गली, छप्पर, मेड काटने, रास्ते के विवाद को लेकर प्रति दिन किसी न किसी गांव में मारपीट हो जा रही है। लाकडाउन खत्म होने के बाद भंडारी, मनिकहीं, खनवर, ताडीबडागांव, त्रिलोकमंदा, खालिसपुर, जजला, नगरा, मलप खपटहीं, तुर्कीदौलतपुर नरायनपुर आदि गांवों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं। इन सभी घटनाओं में पुलिस आरोपितों को शांति भंग में चालान भी कर चुकी है। इधर बीच भूमि विवाद में चंद्रवार, खनवर, ताडीबडागांव, सोनापाली, बछईपुर में मारपीट की घटनाएं हुईं जिसमें पुलिस ने चंद्रवार से एक, खनवर से दो, ताडीबडागांव से दो, सोनापाली से चार व बछईपुर से दो आरोपियों कुल ग्यारह लोगों को शांति भंग में जेल भेजा। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर हो रही मारपीट की घटनाओं को रोकने की पुलिस भरपूर कोशिश कर रही है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। चेताया कि जानबूझ कर विवाद पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी