एंटी रोमियो टीम की निष्क्रियता से बढ़ा मनचलों का मनोबल

शोहदों पर नकेल कसने वाली एंटी रोमियो टीम आजकल नेपथ्य में है। लिहाजा एक बार फिर स्कूल-कालेजों के आस-पास मजनुओं की टोलियां मंडराने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:40 PM (IST)
एंटी रोमियो टीम की निष्क्रियता से बढ़ा मनचलों का मनोबल
एंटी रोमियो टीम की निष्क्रियता से बढ़ा मनचलों का मनोबल

जागण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया): शोहदों पर नकेल कसने वाली एंटी रोमियो टीम आजकल नेपथ्य में है। लिहाजा एक बार फिर स्कूल-कालेजों के आस-पास मजनुओं की टोलियां मंडराने लगी है। एसपी के निर्देश पर कुछ दिनों तक एंटी रोमियो टीम ने चक्रमण कर शोहदों पर नकेल जरुर कसा लेकिन अब इसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है। आलम ये है कि कोचिग की छुट्टी से लेकर विद्यालयों खुलने व बंद होने के समय सड़के मजनुओं से पट जा रही है और छात्राओं व किशोरियों को विभिन्न प्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों शंकरपुर में एक मनचले की हरकत के बाद युवाओं के दो गुटों में मारपीट तक हो चुकी है। उधर एंटी रोमियो टीम की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि टीम के शांत हो जाने से मनचलों का मनोबल काफी बढ़ गया है और स्थिति फिर से खराब होने लगीं है। अधिकारियों का कहना है कि इन पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी